राजद प्रतिनिधिमंडल ने बंगाल चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी से मुलाकात की

By भाषा | Updated: February 1, 2021 19:33 IST2021-02-01T19:33:18+5:302021-02-01T19:33:18+5:30

RJD delegation meets Trinamool Congress leader Abhishek Banerjee on Bengal election | राजद प्रतिनिधिमंडल ने बंगाल चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी से मुलाकात की

राजद प्रतिनिधिमंडल ने बंगाल चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी से मुलाकात की

कोलकाता, एक फरवरी पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी से यहां मुलाकात की।

राजद के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के लिए गैर-भाजपा धर्मनिरपेक्ष दल से गठबंधन करने के संबंध में उनका केंद्रीय नेतृत्व निर्णय लेगा।

उन्होंने कहा कि बनर्जी से मुलाकात का मकसद ‘‘सांप्रदायिक ताकतों’’ को परास्त करना था।

बनर्जी के साथ हुई बैठक के दौरान राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक भी सिद्दीकी के साथ मौजूद रहे।

सिद्दीकी ने संवाददाताओं से कहा कि इस समय वार्ता के बारे में साझा करने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह चर्चा केवल वर्तमान परिस्थितियों का मूल्यांकन करने को लेकर थी और वार्ता संबंधी जानकारी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को दी जायेगी।

विपक्षी माकपा के साथ बातचीत के बारे में पूछे जाने पर राजद नेता ने कहा, ‘‘ अगर वे आज हमें आमंत्रित करते हैं तो हम जल्द से जल्द जवाब देंगे।’’

राजद ने रविवार को कहा था कि वह अप्रैल-मई में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के दौरान बंगाल-बिहार की सीमा से लगती सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारने की संभावना तलाशेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RJD delegation meets Trinamool Congress leader Abhishek Banerjee on Bengal election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे