राजद ने पोस्टर लगवा कर 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर दी भारतीय सेना को बधाई, लिखा- 'एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो पाकि…'

By एस पी सिन्हा | Updated: May 8, 2025 20:40 IST2025-05-08T20:39:22+5:302025-05-08T20:40:27+5:30

इसी कड़ी में गुरुवार को राजद की ओर पूरे पटना में पोस्टर लगवा कर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना को बधाई दी गई है।

RJD congratulated the Indian Army on the success of 'Operation Sindoor' by putting up posters, wrote- 'What do you know about the value of a pinch of vermilion, Paki…' | राजद ने पोस्टर लगवा कर 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर दी भारतीय सेना को बधाई, लिखा- 'एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो पाकि…'

राजद ने पोस्टर लगवा कर 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर दी भारतीय सेना को बधाई, लिखा- 'एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो पाकि…'

पटना: भारतीय सेना के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किए जाने के बाद देशभर में उत्साह देखा जा रहा है। सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्ष के नेता भी भारतीय सेना को बधाई दे रहे हैं। भारतीय सेना पर गर्व कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को राजद की ओर पूरे पटना में पोस्टर लगवा कर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना को बधाई दी गई है। राजद कार्यालय के बाहर लगाई गई पोस्टर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं। तेजस्वी यादव के द्वारा पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोषों को श्रद्धांजलि देते हुए तस्वीर को भी लगाया गया है। 

पोस्टर में भारतीय सेना के विमान, भारतीय सेना और ऑपरेशन सिंदूर को दर्शाया गया है। पोस्टर में लिखा गया है "जय हिन्द! जय हिन्द ! जय हिन्द की सेना !! " इसके बाद लिखा गया है कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना को लख-लख बधाईयां। हमें भारतीय सेना पर गर्व है। पोस्टर पर लिखा गया है कि एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो पाकी… 9 आतंकी अड्डों को उड़ा सकती है एक चुटकी सिंदूर… तुम्हारे घर में घुसकर तुम्हें तबाह कर सकती है एक चुटकी सिंदूर… पीओके छीन सकती है एक चुटकी सिंदूर…’ 

इसके साथ ही आगे तारीफ करते हुए लिखा कि, ‘हिंद सेना जिंदाबाद…जिंदाबाद… जय हिन्द…जय सेना…’इसके साथ ही तेजस्वी यादव की तस्वीर के साथ लिखा गया है कि भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई और उनके सिंदूर की रक्षा की है। पोस्टर को राजद नेताओं के द्वारा लगवाई गई है। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर भी भारतीय सेना को धन्यवाद दिया था। तेजस्वी यादव ने लिखा था कि भारत, भारतीयों और भारतीय सेना ने कभी भी अपने देश में किसी भी प्रकार के आतंकवाद और अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं किया है और ना ही कभी करेंगे। 

उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना के द्वारा मंगलवार और बुधवार की दरम्यान रात 1.05 बजे से 1.30 बजे तक चले 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में आतंकवादियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया। भारत की सैन्य कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय समेत नौ आतंकी ठिकाने तबाह किए गए हैं। भारतीय सैन्य बलों के इस हमले में करीब 90 आतंकी मारे गए हैं।

Web Title: RJD congratulated the Indian Army on the success of 'Operation Sindoor' by putting up posters, wrote- 'What do you know about the value of a pinch of vermilion, Paki…'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे