लाइव न्यूज़ :

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव तबीयत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से दिल्ली रवाना, एम्स में चलेगा इलाज

By एस पी सिन्हा | Updated: July 6, 2022 21:08 IST

लालू यादव को देखने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने राजद प्रमुख के स्वास्थ्य की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव से दिल्ली ले जाए जाने की बारीकी से जानकारी ली थी.

Open in App
ठळक मुद्देलालू यादव से मिलने के बाद नीतीश ने कहा कि वो हमारे पुराने मित्र रहे हैं.नीतीश कुमार ने कहा कि सरकारी खर्चे पर लालू यादव का इलाज होगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि यह पहले से जानकारी है कि किडनी और हार्ट का पहले से दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है.

पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को बेहतर इलाज के लिए आज शाम पांच बजे एयर एम्बुलेंस से दिल्ली एम्स ले जाया गया. तेजप्रताप और बेटी मीसा भारती उनको लेकर दिल्ली गईं.

 

लालू यादव पिछले तीन दिनों से पटना के पारस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं थे. लेकिन अभी उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. लालू यादव को एक्सपर्ट मेडिकल टीम की देखरेख में दिल्ली ले जाया गया है. पारस अस्पताल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. आशिफ रहमान ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है. 

इसबीच लालू यादव को देखने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने राजद प्रमुख के स्वास्थ्य की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव से दिल्ली ले जाए जाने की बारीकी से जानकारी ली थी. नीतीश कुमार ने डॉक्टरों से भी उनकी स्थिति के बारे में पूछताछ की थी. लालू यादव से मिलने के बाद नीतीश ने कहा कि वो हमारे पुराने मित्र रहे हैं.

जवानी के दिनों से ही हमारा नाता रहा है. उनकी हालत पहले से बेहतर है. दिल्‍ली में इलाज के लिए जाएंगे तो वहां सभी जांच कराएंगे. उनके शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना करता हूं. नीतीश कुमार ने कहा कि सरकारी खर्चे पर लालू यादव का इलाज होगा. यह तो उनका अधिकार है. पहले से ही यह नियम बना हुआ है, इसमें कोई दिक्कत वाली बात नहीं है.

मैं व्यक्तिगत रूप से चाहता हूं कि वह जल्द ठीक होकर वापस लौटें. वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि यह पहले से जानकारी है कि किडनी और हार्ट का पहले से दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि कही कोई दिक्कत ना हो, इसलिए उनको इलाज के लिए दिल्ली एम्स ले जाया जा रहा है. लोगों की प्रार्थना और दुआ लालू जी के साथ है. सभी को धन्यवाद देते हैं.

लालू जी की सेहत से पहले से सुधार हुई है. उन्होंने कहा कि अगर लालू यादव को सिंगापुर भी ले जाना होगा तो हमलोग ले जाएंगे. तेजस्वी ने कहा कि इस घडी में सभी नेता लालू यादव का हाल-चाल जान रहे हैं. चाहे वो पक्ष के नोता हो या फिर विपक्ष के नेता. सभी लोगों ने फोन कर हाल जाना है.

कल प्रधानमंत्री मोदी का भी फोन आया था और जब से लालू यादव अस्पताल में भर्ती हुए हैं, तब से मुख्यमंत्री नीतीश लगातार हाल जान रहे हैं. राहुल गांधी और सोनिया गांधी सबसे हमारी बात हुई है. बता दें कि लालू यादव पिछले दिनों पटना के आवास में सीढ़ियों से गिर गये थे. इस दौरान उनके कमर और कंधे में चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

तब से वे पारस में लगातार आईसीयू में ही थे. सांस लेने में कठिनाई होने पर उन्हें ऑक्सीजन भी लगाना पड़ा है. कई बार वे बेहोशी की अवस्था में भी चले गए. वे किडनी, हर्ट, ब्लड सूगर आदि कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं. ऐसे मरीज को दर्द की दवाएं देने पर दिक्कत आ जाती है.

टॅग्स :लालू प्रसाद यादवनीतीश कुमारनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट