टेली-लॉ मोबाइल ऐप की अगले सप्ताह शुरुआत करेंगे रिजिजू

By भाषा | Updated: November 8, 2021 22:51 IST2021-11-08T22:51:05+5:302021-11-08T22:51:05+5:30

Rijiju to launch Tele-law mobile app next week | टेली-लॉ मोबाइल ऐप की अगले सप्ताह शुरुआत करेंगे रिजिजू

टेली-लॉ मोबाइल ऐप की अगले सप्ताह शुरुआत करेंगे रिजिजू

नयी दिल्ली, आठ नवंबर कानून मंत्रालय के न्याय विभाग ने लोगों को उनके अधिकारों का सही दावा करने और कठिनाइयों के समय पर निवारण के लिए मुकदमा पूर्व सलाह के माध्यम से सशक्त बनाने के वास्ते सोमवार को सप्ताह भर का एक अभियान शुरू किया।

न्याय विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा कि सप्ताह भर चलने वाला यह अभियान 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रमों का हिस्सा है। उसने कहा कि इस अभियान का मुख्य आकर्षण कानून मंत्री किरेन रिजिजू और कानून एवं न्याय राज्य मंत्री एस पी सिंह बघेल द्वारा ‘सिटिजंस टेली-लॉ मोबाइल ऐप’ का 13 नवंबर को शुभारंभ होगा।

यह ऐप लाभार्थियों को सीधे कानूनी सलाह और परामर्श देने वाले वकीलों के पैनल से जोड़ेगा।

बयान में कहा गया है कि पूरे देश में एक विशेष "लॉगिन" सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। बयान के अनुसार इसका उद्देश्य कानूनी सलाह और परामर्श की आवश्यकता वाले लोगों को टेली-लॉ सेवाओं की पेशकश करने वाले निकटतम सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) पर जाने उन्हें टेली और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधाओं के माध्यम से कानूनी सलाह और परामर्श लेने को प्रोत्साहित करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rijiju to launch Tele-law mobile app next week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे