फरीदाबाद, सात अप्रैल हरियाणा के फरीदाबाद में अपराध शाखा की टीम ने बुधवार को हत्या के मामले में दो लाख रुपये के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि मनोज मांगरिया के ग्रेटर फरीदाबाद इलाके में मौजूद होने की गोपनीय सूचना मिलने के बाद एक टीम गठित की गई और उसे पकड़ लिया गया।
पुलिस के अनुसार 23 दिसंबर, 2020 को श्रमिक विहार सेक्टर-31 में गांव अमीपुर निवासी कारोबारी मनोज भाटी की हत्या कर दी गई थी। इस मुकदमे में मांगरिया नामजद आरोपी है और वह फरार था।
अपराध शाखा आरोपी को बृहस्पतिवार को अदालत में पेश करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।