नई दिल्लीः सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार सिंह को दो साल के अनुबंध के आधार पर पुनर्नियोजन पर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय ने मंगलवार इस बाबत आदेश जारी किया।
पंकज सिंह राजस्थान कैडर के 1988 बैच के हैं। वे 31 दिसंबर 2022 को बीएसएफ प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। पंकज सिंह का जन्म लखनऊ में 19 दिसंबर 1962 को हुआ था। उन्होंने एमबीए और एलएलबी सहित बीएससी की डिग्री हासिल की और फिर यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद काफी तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारियों में शुमार हो गए।
रिपोर्ट के मुताबिक पंकज सिंह ने 31 अगस्त 2021 को बीएसएफ की कमान संभाली थी। सिंह के पिता और 1959 बैच के सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी प्रकाश सिंह ने भी जून 1993 से जनवरी 1994 तक बीएसएफ का नेतृत्व किया था।