बचावकर्मी कोलंबो तट के पास जल गये मालवाहक जहाज पर चढे

By भाषा | Updated: June 1, 2021 22:53 IST2021-06-01T22:53:42+5:302021-06-01T22:53:42+5:30

Rescuers board a burnt cargo ship off Colombo coast | बचावकर्मी कोलंबो तट के पास जल गये मालवाहक जहाज पर चढे

बचावकर्मी कोलंबो तट के पास जल गये मालवाहक जहाज पर चढे

कोलंबो, एक जून श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग ने मंगलवार को कहा कि पिछले सप्ताह कोलंबो तट के पास सिंगापुर के झंडे वाले मालवाहक जहाज में लगी आग को दोनों देशों की आपात इकाइयों द्वारा 12 दिनों के संघर्ष के बाद सफलतापूर्वक बुझा लेने के बाद समुद्री बचावकर्मी उस (जहाज) पर चढ़ गये।

भारतीय मिशन ने ट्वीट किया, ‘‘ ‘अभियान सागर आरक्षा2’ ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। आखिरकार बचावकर्मी आग बुझाने के बाद एमवीएकस प्रेस पर्ल पर चढ़ गये। मूल्यांकन किया जा रहा है।’’

उच्चायोग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने जहाज की चार तस्वीरें ,जिनमें धुंआ या लपटें नजर नहीं आ रही हैं, साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ ये तस्वीरें भारत और श्रीलंका की टीमों द्वारा हासिल की गयी प्रगति के बारे में बताती हैं। भारतीय तटरक्षक बल श्रीलंका के एमएफए।’’

इन तस्वीरों में जहाज काला काला नजर आ रहा है।

मालवाहक जहाज एम वी एक्सप्रेस पर्ल रसायनों एवं सौंदर्य संबंधी कच्चा माल लेकर गुजरात के हजीरा से कोलंबो बंदरगाह जा रहा था। जब वह 20 मई को यहां से साढ़े नौ नॉटिकल मील की दूरी पर था, तब उसमें आग लग गयी थी।

भारत ने 25 मई को श्रीलंका की नौसेना को आग बुझाने में मदद के लिए आईसीज वैभव, आईसीजी डोर्नियर और टग वारट लिली भेजा था। भारत का विशेष प्रदूषण मोचन जहाज प्रहरी 29 मई को पहुंचा। भारत ने इस बचाव अभियान का नाम सागर आरक्षा 2 रखा।

मालवाहक जहाज के चालक दल के सभी 25 सदस्यों को 21 मई को बचा लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rescuers board a burnt cargo ship off Colombo coast

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे