जाने माने मैथिली कवि रामलोचन ठाकुर तीन दिन से लापता

By भाषा | Updated: February 14, 2021 18:30 IST2021-02-14T18:30:53+5:302021-02-14T18:30:53+5:30

Renowned Maithili poet Ramlochan Thakur missing for three days | जाने माने मैथिली कवि रामलोचन ठाकुर तीन दिन से लापता

जाने माने मैथिली कवि रामलोचन ठाकुर तीन दिन से लापता

कोलकाता, 14 फरवरी जाने माने मैथिली कवि रामलोचन ठाकुर पिछले तीन दिनों से उत्तरी कोलकाता स्थित अपने आवास से लापता हैं। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी।

ठाकुर के परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि ठाकुर (72) पिछले कुछ वर्षों से अल्जाइमर रोग से पीड़ित हैं। उन्होंने बताया कि वह शुक्रवार सुबह इटालगाचा इलाके स्थित अपने निवास से बाहर चले गए।

ठाकुर के परिवार के सदस्यों ने कहा कि जब वे उन्हें नहीं ढूंढ पाये तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

दमदम पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हम उन्हें ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। चूंकि चिकित्सकीय स्थिति के कारण उन्हें बोलने में कठिनाई है, इसलिए उसका पता लगाने में मुश्किल हो रही है। हमने आसपास के पुलिस थानों को भी सूचित कर दिया है।’’

अल्जाइमर बीमारी से स्मृति, सोचने और तर्क कौशल में धीरे-धीरे कमी आती है।

ठाकुर को कई बांग्ला पुस्तकों का मैथिली में अनुवाद करने के लिए जाना जाता है।

ठाकुर ने कई महत्वपूर्ण पत्रिकाओं का संपादन भी किया है जिसमें ‘मिथिला दर्शन’ सबसे नवीनतम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Renowned Maithili poet Ramlochan Thakur missing for three days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे