जाने-माने कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार का दिल का दौरा पड़ने से निधन

By भाषा | Updated: October 29, 2021 15:59 IST2021-10-29T15:59:45+5:302021-10-29T15:59:45+5:30

Renowned Kannada actor Puneeth Rajkumar dies of heart attack | जाने-माने कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार का दिल का दौरा पड़ने से निधन

जाने-माने कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार का दिल का दौरा पड़ने से निधन

बेंगलुरु, 29 अक्टूबर कन्नड़ फिल्मों के जाने-माने अभिनेता पुनीत राजकुमार का शुक्रवार को यहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

राजकुमार (46) को सीने में दर्द की शिकायत के बाद शुक्रवार को यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल के एक बयान में पहले कहा गया कि पुनीत राजकुमार को विक्रम अस्पताल के आपातकालीन विभाग में पूर्वान्ह्र 11:40 बजे सीने में दर्द की शिकायत के साथ लाया गया था, वह प्रतिक्रिया नहीं कर रहे थे और उनका तुरंत इलाज शुरू किया गया।

पुनीत दिवंगत अभिनेता राजकुमार के बेटे हैं और प्रशंसकों के बीच वह ‘‘अप्पू’’ नाम से मशहूर हैं।

मशहूर टेलीविजन प्रस्तोता पुनीत ने बाल कलाकार के तौर अपने करियर की शुरुआत की थी। उनका नाम कन्नड़ फिल्म जगत के सबसे अधिक कमाई कराने वाले अभिनेताओं की सूची में शुमार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Renowned Kannada actor Puneeth Rajkumar dies of heart attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे