विख्यात लोक गायक दपु खान का निधन

By भाषा | Updated: March 13, 2021 23:06 IST2021-03-13T23:06:13+5:302021-03-13T23:06:13+5:30

Renowned folk singer Dapu Khan dies | विख्यात लोक गायक दपु खान का निधन

विख्यात लोक गायक दपु खान का निधन

जयपुर, 13 मार्च राजस्थान के ख्याति प्राप्त लोक गायक दपु खान का शनिवार को निधन हो गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके निधन पर शोक जताया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दपु खान जोधपुर के एक अस्पताल में उपचाराधीन थे जहां शनिवार को उनका निधन हो गया।

मुख्यमंत्री गहलोत ने दपु खान के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, ‘‘मूमल गीत के लिए विख्यात, लोकवाद्य कमायचा के माहिर दपु खान ने अपने हुनर से प्रदेश के लोक संगीत को देश-विदेश में प्रसिद्धि दिलाई।'’

वहीं भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां ने ट्वीट किया, ‘‘जैसलमेर के ख्यातनाम अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार दपु खान भाड़ली के निधन की खबर पाकर मन दुखी है। शोक संतप्त परिवारजनों एवं उनके सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।'’

पूनियां के अनुसार जैसलमेर के गड़ीसर तालाब के किनारे बैठकर 'मूमल' और 'पधारो म्हारे देस' जैसे अनेक गीत-संगीत सुनाने वाले दपु खान का स्मरण सदैव रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Renowned folk singer Dapu Khan dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे