पुनर्निर्मित जलियांवाला बाग स्मारक राष्ट्रभक्ति की भावना जगाएगा: नड्डा

By भाषा | Updated: August 28, 2021 22:25 IST2021-08-28T22:25:08+5:302021-08-28T22:25:08+5:30

Renovated Jallianwala Bagh memorial will inculcate the spirit of patriotism: Nadda | पुनर्निर्मित जलियांवाला बाग स्मारक राष्ट्रभक्ति की भावना जगाएगा: नड्डा

पुनर्निर्मित जलियांवाला बाग स्मारक राष्ट्रभक्ति की भावना जगाएगा: नड्डा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को कहा कि पुनर्निर्मित जलियांवाला बाग स्मारक परिसर देशवासियों में राष्ट्रभक्ति की भावना जगाएगा और स्वतंत्रता सेनानियों के सर्वोच्च बलिदान के बारे में और अधिक जानने के लिए उन्हें प्रेरित करेगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जलियांवाला बाग स्मारक परिसर का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से लोकार्पण किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर राष्ट्र का दायित्व होता है कि वह अपने इतिहास को संजोकर रखे क्योंकि इतिहास में हुई घटनाएं सिखाती भी हैं और आगे बढ़ने की दिशा भी देती हैं। नड्डा ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आज प्रधानमंत्री मोदी ने जलियांवाला बाग स्मारक के पुनर्निर्मित परिसर को राष्ट्र को समर्पित किया। आजादी के 75वें वर्ष में इस स्मारक का नया स्वरूप देशभक्ति की भावना जगाएगा और इस स्थान के साथ ही देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वालों के बारे में और अधिक जानने के लिए लोगों को प्रेरित करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Renovated Jallianwala Bagh memorial will inculcate the spirit of patriotism: Nadda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे