बृजभूषण शरण सिंह को राहत, दिल्ली पुलिस ने नाबालिग यौन शोषण के आरोपों में दी क्लीन चीट, कोर्ट में सौंपी जांच रिपोर्ट

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 15, 2023 01:07 PM2023-06-15T13:07:01+5:302023-06-15T13:35:57+5:30

दिल्ली पुलिस ने कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को आज बड़ी राहत देते हुए कथित नाबालिग यौन उत्पीड़न के मामले में दर्ज पॉक्सो केस में उन्हें पाक-साफ करार दिया है और साथ ही 500 पन्ने की जांच रिपोर्ट पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल की थी।

Relief to Brij Bhushan Sharan Singh, Delhi Police gives clean cheat on allegations of sexual exploitation of minor, investigation report submitted in court | बृजभूषण शरण सिंह को राहत, दिल्ली पुलिस ने नाबालिग यौन शोषण के आरोपों में दी क्लीन चीट, कोर्ट में सौंपी जांच रिपोर्ट

एएनआई

Highlightsदिल्ली पुलिस ने नाबालिग यौन शोषण के आरोपों से बृजभूषण सिंह को दी क्लीन चिट पुलिस ने नाबालिग द्वारा बृजभूषण के खिलाफ दायर यौन उत्पीड़न के मामले को रद्द करने की सिफारिश कीपुलिस ने कोर्ट से कहा कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं

दिल्ली: कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को आज बड़ी राहत मिली, जब दिल्ली पुलिस ने कथित नाबालिग यौन उत्पीड़न के मामले में दर्ज पॉक्सो केस में उन्हें पाक-साफ करार देते हुए जांच रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष पेश कर दी। खबरों के अनुसार दिल्ली पुलिस ने कुश्ती संघ के प्रमुख और यूपी के कैसरगंज से भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ नाबालिग यौन उत्पीड़न के मामले में 1000 पन्नों की रिपोर्ट दाखिल की।

इस रिपोर्ट में पुलिस ने नाबालिग द्वारा बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दायर यौन उत्पीड़न के मामले को रद्द करने की सिफारिश की है और कोर्ट को बताया कि नाबालिग द्वारा बृजभूषण के खिलाफ लगाये गये आरोपों के बारे में कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं।

इस संबंध में दिल्ली पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "हमने पॉक्सो मामले में जांच पूरी होने के बाद सीआरपीसी की धारा 173 के तहत कोर्ट में रिपोर्ट प्रस्तुत की है, जिसमें शिकायतकर्ता यानी पीड़िता के पिता और स्वयं पीड़िता के बयानों के आधार पर कोर्ट से बृजभूषण के खिलाफ लगाये गये आरोपों को  रद्द करने का अनुरोध किया है।"

नाबालिग महिला पहलवान के यौन उत्पीड़न शिकायत में क्लीन चिट मिलने की बसे बड़ी वजह बना बृजभूषण के खिलाफ केस दर्ज कराने वाली नाबालिग महिला पहलवान और उसके पिता ने खुद की स्वेच्छा से अपना बयान बदल दिया। नाबालिग महिला पहलवान ने पहले बहृभूषण पर अपने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसे बाद में उसने बदलते हुए यौन उत्पीड़न की जगह बृजभूषण पर बतौर कुश्ती संघ प्रमुख भेदभाव का आरोप लगाया है।

नाबालिग ने मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए धारा 164 के तहत अपने पहले बयान में कुश्ती संघ के प्रमुख पर यौन शौषण का आरोप लगाया ता लेकिन दूसरे बयान में उसने यौन शौषण का आरोप वापस लेते हुए कहा कि चूंकि मेरा सिलेक्शन नहीं हुआ था। इस कारण मैं अवसाद में थी और इसलिए क्रोध में आकर मैंने बृजभूषम के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया था।

मालूम हो कि बीते सप्ताह गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक करने के बाद पहलावनों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से भी कात की थी और खेल मंत्री ने पहलवान बजरंग पुनिया को कहा था कि बृजभूणण शरण सिंह के खिलाफ 15 जून तक आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया जाएगा। मंत्री ठाकुर के इसी बयान को आश्वासन मानते हुए पहलवानों ने अपना विरोध प्रदर्शन स्थगित कर दिया था।

Web Title: Relief to Brij Bhushan Sharan Singh, Delhi Police gives clean cheat on allegations of sexual exploitation of minor, investigation report submitted in court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे