दिल्ली मेट्रो के नियमों में छ्रट; शत प्रतिशत सीट क्षमता के साथ परिचालित होंगी ट्रेनें

By भाषा | Updated: July 24, 2021 22:21 IST2021-07-24T22:21:21+5:302021-07-24T22:21:21+5:30

Relaxation in rules of Delhi Metro; Trains will operate with 100% seat capacity | दिल्ली मेट्रो के नियमों में छ्रट; शत प्रतिशत सीट क्षमता के साथ परिचालित होंगी ट्रेनें

दिल्ली मेट्रो के नियमों में छ्रट; शत प्रतिशत सीट क्षमता के साथ परिचालित होंगी ट्रेनें

नयी दिल्ली, 24 जुलाई कोविड-19 महामारी की स्थिति में सुधार होने पर दिल्ली सरकार ने शनिवार को प्रतिबंधों में और छूट देने की घोषणा की और दिल्ली मेट्रो अधिकारियों ने कहा कि 26 जुलाई से ट्रेनें पूरी सीट क्षमता के साथ परिचालित होंगी, लेकिन खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) कोविड-19 के कारण लंबे समय के बाद मेट्रो सेवाएं बहाल होने पर सात जून से 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ ट्रेनों का परिचालन कर रही है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘शहर की सरकार द्वारा शनिवार को जारी किये गये नये दिशानिर्देशों के मद्देनजर आम आदमी अब 26 जुलाई से अगले आदेश तक दिल्ली मेट्रो में उसकी पूरी सीट क्षमता (प्रति डिब्बा करीब 50 व्यक्ति) के साथ यात्रा कर सकेंगे।’’

उन्होंने बताया कि मेट्रो ट्रेनों के डिब्बों में यात्रियों के खड़े होकर यात्रा करने की अब भी कोई अनुमति नहीं होगी, जैसा कि सात जून से है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Relaxation in rules of Delhi Metro; Trains will operate with 100% seat capacity

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे