नोएडा में फूल बेचने की आड़ में घरों की रेकी कर चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार

By भाषा | Published: November 20, 2020 05:46 PM2020-11-20T17:46:09+5:302020-11-20T17:46:09+5:30

Reiki tax evasion of houses arrested under the guise of selling flowers in Noida | नोएडा में फूल बेचने की आड़ में घरों की रेकी कर चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार

नोएडा में फूल बेचने की आड़ में घरों की रेकी कर चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार

नोएडा, 20 नवंबर फूल बेचने की आड़ में रेकी करके घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक बदमाश को थाना सेक्टर 49 पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। उसके पास से सेक्टर 73 स्थित एक फ्लैट से चोरी की गई नकदी, सोने, चांदी के आभूषण आदि बरामद हुए हैं।

सहायक पुलिस आयुक्त विमल कुमार सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 49 पुलिस ने शुक्रवार सुबह एक सूचना के आधार पर जितेंद्र पुत्र शीशपाल को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि बदमाश के पास से पुलिस ने सेक्टर 73 में रहने वाले संदीप वशिष्ठ के घर से 17 नवंबर को उसके पास से 16,200 रूपये नकद और सोने चांदी के जेवरात बरामद किए।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी फूल बेचने का काम करता है। वह विभिन्न सोसायटी में फूल सप्लाई करने का काम करता है। जिस जगह उसने चोरी को अंजाम दिया था, वहां भी वह घटना वाले दिन फूल देने गया था। उसे घर खुला मिल गया और वह चोरी करके वहां से निकल गया।

आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने चोरी की ऐसी कई वारदात की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reiki tax evasion of houses arrested under the guise of selling flowers in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे