लाइव न्यूज़ :

स्टालिन ने राहुल गांधी से हुई चर्चा का हवाला देते हुए कहा, "एकजुट विपक्ष ही भाजपा को सत्ता से बाहर कर सकता है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 21, 2022 09:13 IST

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आगामी लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु और पुडुचेरी की 40 संसदीय सीटों की जीत के बारे में कहा कि डीएमके अपने साथ विपक्ष के अधिक से अधिक दलों को शामिल करके भाजपा के खिलाफ गठबंधन को और मजबूत बनाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देस्टालिन ने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए विपक्षी दलों को एक मंच पर आने के लिए कहा स्टालिन ने तमिलनाडु और पुडुचेरी की सभी संसदीय सीटों पर डीएमके के जीत की मजबूत दावेदारी जताई स्टालिन ने कहा लोकसभा चुनाव में जीत के बाद डीएमके केंद्र में बनने वाली सरकार में अहम रोल अदा करेगी

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्रीय सत्ता से भाजपा की अगुवाई वाली सरकार को बेदखल करने के लिए सभी विपक्षी दलों को पूरी मजबूती के साथ एक मंच पर साथ आने का आह्वान किया है।

आगामी लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु और पुडुचेरी की 40 संसदीय सीटों की जीत के बारे में अपनी योजना के बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि डीएमके अपने साथ विपक्ष के अधिक से अधिक दलों को शामिल करके भाजपा के खिलाफ अपने गठबंधन को मजबूत बनाएगा।

समाचार वेबसाइट द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक बीते मंगलवार को एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कहा, "भाजपा को केंद्र की सत्ता से एकीकृत विपक्ष ही बेदखल कर सकता है। इसके लिए मैंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से बात की है हमने किस तरह से साल 2021 के विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान सलेम में मंच साझा किया था और भाजपा को शिकस्त देते हुए डीएमके गठबंधन ने जीत दर्ज की थी। ठीक उसी तरह से हमें लोकसभा चुनाव में भी विपक्षी दलों को भाजपा के खिलाफ अपनी मजबूती दिखानी होगी।”

2024 के चुनाव के बाद केंद्र की बनने वाली सरकार डीएमके की भूमिका पर मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि पार्टी का पूरा प्रयास होगा कि वो तमिलनाडु और पुडुचेरी की सभी लोकसभा सीटें जीते और और राष्ट्रीय स्तर पर सरकार बनाने में अपनी भूमिका निभाए लेकिन इसका सारा दारोमदार चुनावों नतीजों पर जाकर ठहरता है, उसके बाद हम देखेंगे कि क्या किया जा सकता है।

चर्चा के दौरान स्टालिन ने विरुधुनगर में आयोजित पार्टी की बैठक में द्रमुक कैडर से की गई अपील को याद किया, जिसमें उन्होंने 'नादुम नमधे-नरपथुम नमधे' जिसका मतलब था कि यह राष्ट्र हमारा है, 40 सीटें भी हमारी हैं। द्रमुक सूत्रों के मुताबिक पार्टी के विधायकों से कहा गया है कि वो अपने निर्वाचन क्षेत्रों की 10 लंबित मांगों की सूची जिला कलेक्टरों को सौंपे और उन्हें जल्द से जल्द पूरा करना का प्रयास करें। उसके बाद ही लोकसभा चुनाव में जीत के लिए पार्टी 100 फीसदी आश्वस्त हो सकती है।

डीएमके प्रमुख ने कहा कि संसदीय चुनाव में पार्टी तभी जीत हासिल कर सकती है, जब वो लोगों की मांगों को पूरा करे और मतदाताओं का विश्वास जीते। इस संबंध में डीएमके के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “हम जनता की मांगों की सूची को इसलिए भी लेना चाहते हैं ताकि हम आसानी से साबित कर सकें कि एआईएडीएमके सरकार, जिसने लगातार दो बार राज्य पर शासन किया था। उसने लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कोई काम नहीं किया और अब जनता को अपनी मांग पूरा कराने के लिए द्रमुक पर भरोसा करना चाहिए।"

इसके साथ ही पार्टी का मानना है कि मुवलुर रामामिरथम अम्मैयार उच्च शिक्षा आश्वासन योजना, जिसके जरिये कॉलेज की लड़कियों को 1,000 रुपये की मासिक सहायता दी जाती है और साथ में महिलाओं को राज्य में मुफ्त बस सवारी की योजना से महिलाओं और लड़कियों का अधिक से अधिक वोट मिलेगा।

खबरों के मुताबिक इन दोनों योजनाओं से उत्साहिस पार्टी महिलाओं का समर्थन पाने के लिए अगले बजट में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 100 रुपये की सब्सिडी भी देने की तैयारी कर रही है।

टॅग्स :एमके स्टालिनलोकसभा चुनावBJPकांग्रेसचेन्नईपुडुचेरीpuducherry-pc
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील