ईंधन पर वैट कम करें टीएमसी सरकार: बंगाल भाजपा प्रमुख

By भाषा | Updated: December 5, 2021 01:16 IST2021-12-05T01:16:15+5:302021-12-05T01:16:15+5:30

Reduce VAT on fuel TMC government: Bengal BJP chief | ईंधन पर वैट कम करें टीएमसी सरकार: बंगाल भाजपा प्रमुख

ईंधन पर वैट कम करें टीएमसी सरकार: बंगाल भाजपा प्रमुख

कोलकाता, चार दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल ईकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार को पेट्रोल और डीजल पर लगाए जाने वाले मूल्य वर्धित कर (वैट) को तुरंत कम कर देना चाहिए जैसा कि कई राज्यों ने किया है।

बांकुड़ा जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए मजूमदार ने कहा कि टीएमसी सरकार की ‘‘दिलचस्पी शराब की कीमतों को कम करके केवल शराबियों को राहत देने में हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ राज्यों में सरकार ने ईंधन की कीमत 12 रुपये तक कम कर दी है। कांग्रेस शासित कई राज्यों ने भी वैट कम कर दिया हैं लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार इस मामले पर चुप है और आम आदमी को कोई राहत नहीं दे रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reduce VAT on fuel TMC government: Bengal BJP chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे