Monsoon Come: थोड़ा इंतजार... 19 जून के बाद मिलने लगेगी गर्मी से राहत

By धीरज मिश्रा | Updated: June 16, 2024 17:42 IST2024-06-16T17:40:38+5:302024-06-16T17:42:17+5:30

Monsoon Come: उत्तर भारत के कई हिस्सों में आने वाले कुछ दिनों भयंकर गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा।

red alert Heat wave Heat stress monsoon come 19 june IMD | Monsoon Come: थोड़ा इंतजार... 19 जून के बाद मिलने लगेगी गर्मी से राहत

फाइल फोटो

Highlightsअगले तीन दिन गर्मी से राहत नहीं 19 जून के बाद हल्की बरसात होने की उम्मीद 20 जून को दिल्ली में हल्की बारिश और पंजाब, हरियाणा में मध्यम बारिश की उम्मीद है

Monsoon Come: उत्तर भारत के कई हिस्सों में आने वाले कुछ दिनों भयंकर गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। लू की स्थिति पर जस की तसी बनी रहेगी। लेकिन, 19 जून के बाद राहत मिलने की उम्मीद है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को कहा कि अगले 3 दिनों के बाद उत्तर भारत के कई हिस्सों में धीरे-धीरे गर्मी होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, 19 जून के बाद जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में मौसम बदलेगा। यहां पर तेज गरज के साथ तेज हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटे चलेगी। इस दौरान हल्की से तेज बरसात होने की उम्मीद है। वहीं, अगले पांच दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में गरज, बिजली और तेज हवाओं (40-60 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

आईएमडी ने कहा कि 17 जून को बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है और उसके बाद उपरोक्त क्षेत्रों में इसकी तीव्रता में कमी आएगी। रविवार और सोमवार को बहुत अधिक तापमान के कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्लीउत्तर प्रदेश के लिए रेड अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। इसका मतलब है कि स्थानीय अधिकारियों को अत्यधिक गर्मी से उत्पन्न होने वाली आपदाओं और आपात स्थितियों को रोकने के लिए कार्य करना चाहिए।

दिल्ली में गर्मी रहेगी

मौसम विभाग के अनुसार, 17 जून को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में रात में गर्म मौसम रहने की संभावना है।  17 और 18 जून के दौरान दिल्ली में भी गर्मी रहेगी। हालांकि, 20 जून को दिल्ली में हल्की बारिश और पंजाब, हरियाणा में मध्यम बारिश की उम्मीद है। इसलिए, 23 जून तक गर्मी थोड़ी कम हो सकती है।

स्काईमेट वेदर के जलवायु एवं मौसम विज्ञान के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा, इसके बाद पूर्वी हवाएं इस क्षेत्र में प्रवेश कर सकती हैं और मानसून 27 जून के आसपास दिल्ली और आसपास के इलाकों में पहुंच सकता है।

Web Title: red alert Heat wave Heat stress monsoon come 19 june IMD

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे