रोहतक स्थित पीजीआईएमएस में ऑक्सीजन की कमी के बाद रोकी गई भर्ती प्रक्रिया शुरू
By भाषा | Updated: April 27, 2021 00:27 IST2021-04-27T00:27:57+5:302021-04-27T00:27:57+5:30

रोहतक स्थित पीजीआईएमएस में ऑक्सीजन की कमी के बाद रोकी गई भर्ती प्रक्रिया शुरू
रोहतक (हरियाणा), 26 अप्रैल रोहतक स्थित पीजीआईएमएस अस्पताल में चिकित्सीय ऑक्सीजन की ‘‘कमी’’ के कारण कोविड-19 के नए मरीजों को भर्ती करने की रोकी गई प्रक्रिया सोमवार को फिर से शुरू कर दी गई।
अधिकारियों ने बताया कि मरीजों को संस्था में समर्पित कोविड-19 केंद्र में अब भर्ती किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसमें रविवार रात से नए मरीजों को भर्ती करना बंद कर दिया गया था, लेकिन सोमवार दोपहर को मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।