लाइव न्यूज़ :

पद्म पुरस्कारों के लिए अनुशंसा दिल्ली के चिकित्सकों का सम्मान: कुमार

By भाषा | Updated: August 28, 2021 21:47 IST

Open in App

लोक नायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने शनिवार को कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा पद्म पुरस्कारों के लिए उनके नाम की अनुशंसा करने का निर्णय राष्ट्रीय राजधानी के चिकित्सकों के लिए एक सम्मान है जो कोविड​​​​-19 महामारी के बीच अथक परिश्रम कर रहे हैं।पिछले साल मई में एलएनजेपी के चिकित्सा निदेशक का पदभार ग्रहण करने वाले कुमार ने तब एक भी छुट्टी नहीं ली थी जब दिल्ली कोरोना वायरस की पहली लहर से जूझ रहा था। राज्य संचालित अस्पताल राष्ट्रीय राजधानी में सबसे बड़ी कोविड इकाई है।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महामारी से लड़ने में स्वास्थ्य कर्मियों के योगदान की शनिवार को सराहना की और बताया कि दिल्ली सरकार की एक समिति ने इस साल पद्म पुरस्कारों की अनुशंसा के लिए चिकित्सकों एस के सरीन, सुरेश कुमार और संदीप बुद्धिराजा के नामों को चुना है। कुमार ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मुझे यह सम्मान देने और मेरी कड़ी मेहनत का सम्मान करने के लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार का आभारी हूं। यह दिल्ली के डॉक्टरों के लिए एक सम्मान है जिन्होंने अपने स्वास्थ्य और परिवारों की परवाह किए बिना महामारी के दौरान अथक परिश्रम किया। हमने देश में सबसे अधिक मामलों का इलाज किया।’’एलएनजेपी अस्पताल ने मार्च, 2020 से इस साल जून तक 20,000 से अधिक कोविड-19 रोगियों का इलाज किया है।कुमार ने पदभार ग्रहण करने के बाद के सामना किये जाने वाले कठिन समय को याद करते हुए कहा कि पिछले साल मई में उनकी पत्नी को दिल का दौरा पड़ा था और उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी।उन्होंने कहा, ‘‘उनके दिल में तीन स्टेंट डाले गए। मैंने एक दिन के लिए उनसे मिलने गया और कहा 'अब जब आपका ऑपरेशन हो गया है और आप बेहतर हैं, तो मैं अपने अस्पताल लौटूंगा।’ इस साल, मेरी पत्नी और परिवार के कुछ अन्य सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हुए और हमें एक कठिन समय का सामना करना पड़ा।’’डॉक्टर ने कहा कि उन्होंने एक भी दिन की छुट्टी नहीं ली क्योंकि अस्पताल में 2,000 मरीजों को उनकी जरूरत थी।मैक्स हेल्थकेयर समूह के समूह चिकित्सा निदेशक संदीप बुद्धिराजा ने कहा, ‘‘मैं पिछले 18 महीनों में महामारी के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा की गई सेवा और बलिदान को पहचानने के लिए दिल्ली सरकार को ईमानदारी से धन्यवाद देना चाहता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस कठिन समय में मजबूत होकर सामने आने का एकमात्र तरीका काम करना और एकसाथ खड़ा होना है, चाहे वह सरकारी हो या निजी क्षेत्र में। मैक्स हेल्थकेयर इस महामारी से लड़ने में सबसे आगे रहा है और हमारे नेटवर्क में लगभग 35,000 रोगियों का इलाज किया गया।’’पद्म पुरस्कार गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रतिवर्ष घोषित किये जाने वाले भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक है। पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिए जाते हैं: पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर