कांग्रेस आलाकमान के कहने पर पद छोड़ने को तैयार : बघेल

By भाषा | Updated: July 12, 2021 00:14 IST2021-07-12T00:14:02+5:302021-07-12T00:14:02+5:30

Ready to step down at the behest of Congress high command: Baghel | कांग्रेस आलाकमान के कहने पर पद छोड़ने को तैयार : बघेल

कांग्रेस आलाकमान के कहने पर पद छोड़ने को तैयार : बघेल

रायपुर, 11 जुलाई छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस के भीतर कथित तौर पर ढाई साल में सत्ता साझा करने के फॉर्मूले की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को दोहराया कि अगर पार्टी आलाकमान उन्हें निर्देश देगा तो वह पद छोड़ देंगे।

दिल्ली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा से मुलाकात करने के बाद रायपुर हवाईअड्डे पर बघेल ने संवाददातओं से कहा, '' मैं वीरभद्र सिंह जी को श्रद्धांजलि देने के लिए हिमाचल प्रदेश गया था... मार्च के अंत में कोविड महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप शुरू होने के बाद यह दिल्ली की मेरी पहली यात्रा थी। आज मैंने प्रियंका जी और पी एल पुनिया जी के साथ दिल्ली में औपचारिक बैठक की। पुनिया जी के साथ राज्य की राजनीति एवं विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई।''

राज्य में कथित तौर पर बारी-बारी से मुख्यमंत्री बनने के संबंध में पूछे गए सवाल पर बघेल ने कहा, '' आप यही सवाल बार-बार पूछ रहे हैं और हमेशा मेरा जवाब एक ही रहेगा कि पार्टी आलाकमान ने मुझे जिम्मेदारी दी है और अगर आलाकमान आदेश देगा तो मैं पद छोड़ दूंगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ready to step down at the behest of Congress high command: Baghel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे