Ratan Tata Funeral: आज होगा रतन टाटा का अंतिम संस्कार, मुंबई के इन इलाकों में ट्रैफिक डायवर्ट; कई रास्ते बंद

By अंजली चौहान | Updated: October 10, 2024 12:10 IST2024-10-10T12:02:17+5:302024-10-10T12:10:31+5:30

Ratan Tata Funeral:टाटा के पार्थिव शरीर को सुबह एनसीपीए, नरीमन प्वाइंट में अंतिम सार्वजनिक श्रद्धांजलि के लिए रखा जाएगा और शाम को वर्ली में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Ratan Tata Funeral Ratan Tata funeral will take place today traffic diverted in these areas of Mumbai many roads closed | Ratan Tata Funeral: आज होगा रतन टाटा का अंतिम संस्कार, मुंबई के इन इलाकों में ट्रैफिक डायवर्ट; कई रास्ते बंद

Ratan Tata Funeral: आज होगा रतन टाटा का अंतिम संस्कार, मुंबई के इन इलाकों में ट्रैफिक डायवर्ट; कई रास्ते बंद

Highlightsमरीन ड्राइव से लेकर दक्षिण मुंबई तक, ये रास्ते आज रहेंगे बंदरतन टाटा के अंतिम संस्कार यात्रा के लिए किए गए खास इंतजाम

Ratan Tata Funeral: टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन नवल टाटा 86 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए हैं। मुंबई के एक अस्पताल में बुधवार को उन्होंने अंतिम सांसे लीं। रतन टाटा देश और विदेश के एक मशहूर बिजनेसमैन थे जिन्होंने उद्योग जगत में कई काम किए हैं। देश में उनके निधन से शोक की लहर दौड़ गई है और कई हस्तियां, नेता और जनता उन्हें श्रद्धाजंलि दे रही है।

इस बीच, मुंबई में आज होने वाले उनके अंतिम संस्कार को लेकर खासी तैयारियां की गई है। रतन टाटा का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले को देखते हुए प्रशासन ने कड़े इंतजाम कर रखे हैं।

सुबह कोलाबा स्थित उनके आवास से एनसीपीए और उसके बाद वर्ली तक टाटा की अंतिम यात्रा से पहले दक्षिण मुंबई में यातायात प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। मरीन ड्राइव रोड को वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया जाएगा और पुलिस ने प्रिय उद्योगपति के पार्थिव शरीर को सुचारू रूप से ले जाने के लिए वर्ली तक एक ग्रीन कॉरिडोर भी बनाया है।

गुरुवार सुबह से ही नरीमन पॉइंट इलाके में भारी पुलिस सुरक्षा और रैपिड एक्शन फोर्स के वाहनों के साथ-साथ अन्य सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। मंत्रालय सिग्नल पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस के अनुसार, मरीन ड्राइव की पूरी सड़क को वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है।

Web Title: Ratan Tata Funeral Ratan Tata funeral will take place today traffic diverted in these areas of Mumbai many roads closed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे