Ratan Tata Death: रतन टाटा का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, महाराष्ट्र में आज राजकीय शोक की घोषणा, अंतिम दर्शन के लिए NCPA में रखा जाएगा पार्थिव शरीर
By अंजली चौहान | Updated: October 10, 2024 08:08 IST2024-10-10T08:06:25+5:302024-10-10T08:08:10+5:30
Ratan Tata Dies: दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन के बाद महाराष्ट्र सरकार गुरुवार को 'शोक दिवस' के रूप में मनाएगी

Ratan Tata Death: रतन टाटा का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, महाराष्ट्र में आज राजकीय शोक की घोषणा, अंतिम दर्शन के लिए NCPA में रखा जाएगा पार्थिव शरीर
Ratan Tata Dies: भारत के दिग्गज उद्योगपति और परोपकारी टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा अब इस दुनिया में नहीं रहे। बीते बुधवार, 9 अक्टूबर रात को उनका निधन हो गया। यह दुखद खबर पूरे देश के लिए शोक में डूबा देने वाली है। रतन नवल टाटा ने मुंबई के दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांसे ली जहां वह भर्ती थे। वह 86 वर्ष के थे। रतन टाटा के निधन के बाद देश की बड़ी हस्तियों से लेकर आम जनता सभी बिजनेसमैन को श्रद्धांजली दे रहे हैं।
वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि उद्योगपति रतन टाटा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। सीएम शिंदे ने कहा कि टाटा के रिश्तेदारों ने बताया है कि उनके पार्थिव शरीर को गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक दक्षिण मुंबई में नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) में लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।
#WATCH | Mumbai | Preparations are underway at NCPA, Nariman Point as mortal remains of Ratan Tata are to be brought here for the public to pay their last respects before the last rites pic.twitter.com/0sF29HFe2s
— ANI (@ANI) October 10, 2024
प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रतन टाटा के निधन से उन्हें बेहद दुख हुआ है और उन्होंने उन्हें दूरदर्शी कारोबारी नेता, दयालु आत्मा और असाधारण इंसान बताया।
On the demise of Ratan Tata, PM Narendra Modi spoke with Noel Tata and expressed condolences.
— ANI (@ANI) October 10, 2024
Union Home Minister Amit Shah will attend the last rituals of Ratan Tata on behalf of the Government of India. pic.twitter.com/lYni9t6aFl
महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा कि वे रतन टाटा की अनुपस्थिति को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। "भारत की अर्थव्यवस्था ऐतिहासिक छलांग लगाने के कगार पर खड़ी है। और रतन के जीवन और काम का हमारे इस स्थिति में होने में बहुत बड़ा योगदान है।"
रतन टाटा के भरोसेमंद सहायक शांतनु नायडू ने आज सुबह एक पोस्ट शेयर करके राष्ट्रीय आइकन के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, "इस दोस्ती ने अब मेरे अंदर जो खालीपन पैदा कर दिया है, मैं उसे भरने की कोशिश में अपना बाकी जीवन बिता दूंगा। प्यार के लिए दुख चुकाना पड़ता है। अलविदा, मेरे प्यारे लाइटहाउस।" उन्होंने एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की जिसमें वे दोनों साथ में दिखाई दे रहे हैं।
Maharashtra Governor CP Radhakrishnan expresses grief on the demise of the Chairman Emeritus of the Tata Group, Ratan Tata
— ANI (@ANI) October 10, 2024
In a condolence message, the Governor said: "Shri Ratan Tata was one of the the brightest jewels of the global Tata empire founded by the late Jamshedji…
अन्नामलाई ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "मैं उनकी शाश्वत सदागति के लिए प्रार्थना करता हूं और टाटा समूह और उनके प्रियजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।"
बता दें कि रतन एन टाटा के पार्थिव शरीर को गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024 को सुबह 10:30 बजे एनसीपीए लॉन, नरीमन पॉइंट, मुंबई ले जाया जाएगा, ताकि आम लोग दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें।
शाम 4:00 बजे, पार्थिव शरीर डॉ. ई. मोसेस रोड, वर्ली स्थित वर्ली श्मशान घाट के प्रार्थना कक्ष में अपनी अंतिम यात्रा पर निकलेगा।
Tamil Nadu BJP President K Annamalai tweets, "Deeply saddened to know, Ratan Tata, who gave a new meaning to charity & philanthropy throughout his living life; an ethical business leader who had always put fair practices & country’s interest over any short-term needs; who had… pic.twitter.com/CEdKZBqQCX
— ANI (@ANI) October 10, 2024