Ratan Tata Death: रतन टाटा का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, महाराष्ट्र में आज राजकीय शोक की घोषणा, अंतिम दर्शन के लिए NCPA में रखा जाएगा पार्थिव शरीर

By अंजली चौहान | Updated: October 10, 2024 08:08 IST2024-10-10T08:06:25+5:302024-10-10T08:08:10+5:30

Ratan Tata Dies: दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन के बाद महाराष्ट्र सरकार गुरुवार को 'शोक दिवस' के रूप में मनाएगी

Ratan Tata Death Ratan Tata will be cremated with state honours state mourning announced in Maharashtra today mortal remains will be kept in NCPA for last darshan | Ratan Tata Death: रतन टाटा का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, महाराष्ट्र में आज राजकीय शोक की घोषणा, अंतिम दर्शन के लिए NCPA में रखा जाएगा पार्थिव शरीर

Ratan Tata Death: रतन टाटा का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, महाराष्ट्र में आज राजकीय शोक की घोषणा, अंतिम दर्शन के लिए NCPA में रखा जाएगा पार्थिव शरीर

Ratan Tata Dies: भारत के दिग्गज उद्योगपति और परोपकारी टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा अब इस दुनिया में नहीं रहे। बीते बुधवार, 9 अक्टूबर रात को उनका निधन हो गया। यह दुखद खबर पूरे देश के लिए शोक में डूबा देने वाली है। रतन नवल टाटा ने मुंबई के दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांसे ली जहां वह भर्ती थे। वह 86 वर्ष के थे। रतन टाटा के निधन के बाद देश की बड़ी हस्तियों से लेकर आम जनता सभी बिजनेसमैन को श्रद्धांजली दे रहे हैं। 

वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि उद्योगपति रतन टाटा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। सीएम शिंदे ने कहा कि टाटा के रिश्तेदारों ने बताया है कि उनके पार्थिव शरीर को गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक दक्षिण मुंबई में नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) में लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।

प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रतन टाटा के निधन से उन्हें बेहद दुख हुआ है और उन्होंने उन्हें दूरदर्शी कारोबारी नेता, दयालु आत्मा और असाधारण इंसान बताया।

महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा कि वे रतन टाटा की अनुपस्थिति को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। "भारत की अर्थव्यवस्था ऐतिहासिक छलांग लगाने के कगार पर खड़ी है। और रतन के जीवन और काम का हमारे इस स्थिति में होने में बहुत बड़ा योगदान है।"

रतन टाटा के भरोसेमंद सहायक शांतनु नायडू ने आज सुबह एक पोस्ट शेयर करके राष्ट्रीय आइकन के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, "इस दोस्ती ने अब मेरे अंदर जो खालीपन पैदा कर दिया है, मैं उसे भरने की कोशिश में अपना बाकी जीवन बिता दूंगा। प्यार के लिए दुख चुकाना पड़ता है। अलविदा, मेरे प्यारे लाइटहाउस।" उन्होंने एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की जिसमें वे दोनों साथ में दिखाई दे रहे हैं।

अन्नामलाई ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "मैं उनकी शाश्वत सदागति के लिए प्रार्थना करता हूं और टाटा समूह और उनके प्रियजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।"

बता दें कि रतन एन टाटा के पार्थिव शरीर को गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024 को सुबह 10:30 बजे एनसीपीए लॉन, नरीमन पॉइंट, मुंबई ले जाया जाएगा, ताकि आम लोग दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें।

शाम 4:00 बजे, पार्थिव शरीर डॉ. ई. मोसेस रोड, वर्ली स्थित वर्ली श्मशान घाट के प्रार्थना कक्ष में अपनी अंतिम यात्रा पर निकलेगा।

Web Title: Ratan Tata Death Ratan Tata will be cremated with state honours state mourning announced in Maharashtra today mortal remains will be kept in NCPA for last darshan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे