जम्मू-कश्मीरः भारतीय सेना ने बड़े आतंकी ठिकाने को किया ध्वस्त, भारी मात्रा में हथियार बरामद

By रामदीप मिश्रा | Published: April 19, 2018 08:34 PM2018-04-19T20:34:32+5:302018-04-19T20:34:32+5:30

2017 में सुरक्षाबलों ने घाटी में 206 आतंकियों को ढेर किया है। साथ ही 75 युवाओं को वापस मुख्यधारा में लाकर खड़ा किया है।

Rashtriya Rifles busted terrorist hideout during a search operation in Manjmi Village Jammu And Kashmir | जम्मू-कश्मीरः भारतीय सेना ने बड़े आतंकी ठिकाने को किया ध्वस्त, भारी मात्रा में हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीरः भारतीय सेना ने बड़े आतंकी ठिकाने को किया ध्वस्त, भारी मात्रा में हथियार बरामद

श्रीनगर, 19 अप्रैलः जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना आतंकवादियों को नेस्तनाबूद करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। गुरुवार को उसने एक सर्च ऑपरेशन में आतंवादियों के ठिकानों छापे मारे, जिसमें भारी संख्या में गोला-बारूद समेत अन्य सामान बरामद किए। बताया जा रहा है कि सेना को इनपुट मिले थे कि आतंकवादी हथियारों सहित छिपे हुए हैं, जिसके बाद कार्रवाई की गई है।  

खबरों के अनुसार, राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने डोडा के मांजमी इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें एक आतंकी ठिकाने से सेना को 1 एके-47 और 1 एके-56 राइफल और 5 राइफल मैगजीन बरामद हुई हैं। इसके अलावा एक ग्रेनेड लॉन्चर, 2 हैंड ग्रेनेड, एके-47 राइफल के 289 जिंदा कारतूस, कंबल, किताबें और कुछ अन्य सामान मिले हैं।



गौरतलब है कि 2017 में सुरक्षाबलों ने घाटी में 206 आतंकियों को ढेर किया है। साथ ही 75 युवाओं को वापस मुख्यधारा में लाकर खड़ा किया है। ये वो युवक थे, जो या तो आतंक के साथ जुड़ चुके थे या फिर जुड़ने वाले थे। सीजफायर उल्लंघन और आतंकियों से मुठभेड़ में भी जवानों की शहादत बढ़ी है। 

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों को खत्म करने के लिए सेना हर तरह का प्रयास कर रही है। आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सरकार सीमा से सटे 5 जिलों के परिवारों के लिए 13029 बंकर बनाने की बात कह रही है। एनबीसीसी को भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र के गांवों में 14,460 बंकर बनाने का ठेका मिला चुका। यह काम 415.73 करोड़ रुपये में पूरा किया जायेगा।

कश्मीर के सांबा में 2,515 छोटे बंकर और 8 कम्युनिटी बंकर बनेंगे, जम्मू में 1200 छोटे बंकर और 120 कम्युनिटी बंकर बनेंगे। इसके अलावा राजौरी में 4,918 छोटे बंकर और 372 कम्युनिटी बंकर बनाए जाएंगे। वहीं कठुआ में 3,076 छोटे बंकर बनेंगे। पुंछ में 1,320 छोटे बंकर और 688 कम्युनिटी बंकर बनेंगे। बंकर निर्माण के इस कार्य में प्रायिकता को तीन श्रेणियों (पहली 0-1 किमी, दूसरी 1-2 किमी, तीसरी 2-3 किमी) में रखा गया है। 

Web Title: Rashtriya Rifles busted terrorist hideout during a search operation in Manjmi Village Jammu And Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे