फरवरी, 2020 से अभी तक 149 दिन अस्पताल में रहे हैं राव : अदालत को बताया गया

By भाषा | Updated: February 1, 2021 18:49 IST2021-02-01T18:49:02+5:302021-02-01T18:49:02+5:30

Rao has been in hospital for 149 days since February 2020: court told | फरवरी, 2020 से अभी तक 149 दिन अस्पताल में रहे हैं राव : अदालत को बताया गया

फरवरी, 2020 से अभी तक 149 दिन अस्पताल में रहे हैं राव : अदालत को बताया गया

मुंबई, एक फरवरी एल्गार परिषद माओवादियों के बीच संबंध को लेकर गिरफ्तार वरवरा राव की वकील इंदिरा जयसिंह ने सोमवार को बंबई उच्च न्यायालय के समक्ष अपने मुव्वकिल की सेहत की जानकारी देते हुए और अंतरिम जमानत का अनुरोध करते हुए बताया कि कार्यकर्ता-कवि फरवरी, 2020 से अभी तक कुल 365 दिनों में से 149 दिन अस्पताल में रहे हैं।

जयसिंह ने कहा कि राव ने करीब आधा समय अस्पताल में गुजारा है जो दिखाता है कि उनकी सेहत सही नहीं है। उन्होंने दलील दी कि 82 वर्षीय कार्यकर्ता को कैद करके रखना स्वास्थ्य और जीवन के उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। उन्होंने अदालत से अनुरोध किया कि वह राव को तलोजा जेल से रिहा करने और हैदराबाद में अपने परिवार और घर लौटने की अनुमति दे। राव फिलहाल तलोजा जेल में विचाराधीन बंदी हैं।

न्यायमूर्ति एस. एस. शिंदे और न्यायमूर्ति मनीष पिटाले की पीठ को अधिवक्ता ने बताया, ‘‘जीवन सभी को प्यारा है, कैदियों को भी, अदालत उसकी रक्षा करने के लिए है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘365 में से 149 दिन वह अस्पताल में रहे हैं, तथ्य अपने आप में पर्याप्त हैं।’’

पीठ राव द्वारा दायर रिट याचिका और मेडिकल आधार पर जमानत याचिका पर सुनवाई कर रही थी। राव के दोनों वकीलों आनंद ग्रोवर और जयसिंह ने अपने मुव्वकिल को अंतरिम जमानत देने का अनुरोध किया, फिर चाहे वह सिर्फ तीन महीने के लिए हो या अदालत द्वारा तय शर्तों के आधार पर हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rao has been in hospital for 149 days since February 2020: court told

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे