"मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे" की शूटिंग जल्द शुरू करेंगी रानी मुखर्जी

By भाषा | Updated: August 6, 2021 20:16 IST2021-08-06T20:16:00+5:302021-08-06T20:16:00+5:30

Rani Mukerji to start shooting for 'Mrs Chatterjee vs Norway' soon | "मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे" की शूटिंग जल्द शुरू करेंगी रानी मुखर्जी

"मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे" की शूटिंग जल्द शुरू करेंगी रानी मुखर्जी

मुंबई, छह अगस्त बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी जल्द ही अपनी आगामी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की शूटिंग शुरू करेंगी।

'मेरे डैड की मारुति' फिल्म से अपनी पहचान बनाने वाली आशिमा छिब्बर रानी की इस फिल्म का निर्देशन करेंगी। फिल्म की कहानी एक मां की एक देश खिलाफ संघर्ष पर आधारित है।

सूत्रों के मुताबिक 43 वर्षीय अभिनेत्री फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में विदेश रवाना हो चुकी हैं। रानी आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई एक्शन ड्रामा फिल्म 'मर्दानी2' में दिखाईं दी थीं। सूत्रों के मुताबिक रानी आने वाले कुछ दिनों में 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की शूटिंग शुरू करेंगी, जिसके लिए वह करीब एक महीने से अधिक समय के लिए देश से बाहर रहेंगी।

सूत्रों ने बताया कि रानी ने 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में अपने किरदार के लिए बहुत तैयारी की है। फिल्म की कहानी नार्वे में 2011 में भारतीय मूल के दंपति के साथ हुई सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें नार्वे के अधिकारी दंपति के बच्चों को उनसे अलग कर देते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rani Mukerji to start shooting for 'Mrs Chatterjee vs Norway' soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे