रामपुरः सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान कोर्ट में हाजिर होकर पड़ोसी विवाद से संबंधित मामले में बयान दर्ज कराया, जानें कब क्या हुआ था

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 28, 2023 19:20 IST2023-03-28T19:19:29+5:302023-03-28T19:20:18+5:30

अभियोजन के अनुसार पूर्व मंत्री व सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान यहां सांसद-विधायक अदालत में पेश हुये और वर्ष 2019 में अपने एक पड़ोसी द्वारा दर्ज कराए गये विवाद से संबंधित विचाराधीन मामले में अपने बयान दर्ज कराये।

Rampur Senior SP leader Azam Khan appeared court filed statement matter related neighboring dispute know what happened when | रामपुरः सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान कोर्ट में हाजिर होकर पड़ोसी विवाद से संबंधित मामले में बयान दर्ज कराया, जानें कब क्या हुआ था

आजम खान 313 के तहत बयान दर्ज कराने अदालत में पेश हुए।

Highlightsअदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए एक अप्रैल की तारीख तय की है।इस मामले में आजम खान समेत चार लोग आरोपी बनाये गये थेआजम खान 313 के तहत बयान दर्ज कराने अदालत में पेश हुए।

रामपुरःसमाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान मंगलवार को यहां की एक विशेष अदालत में हाजिर होकर पड़ोसी से विवाद से संबंधित एक मामले में अपने बयान दर्ज कराए।

 

अभियोजन के अनुसार पूर्व मंत्री व सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान यहां सांसद-विधायक अदालत में पेश हुये और वर्ष 2019 में अपने एक पड़ोसी द्वारा दर्ज कराए गये विवाद से संबंधित विचाराधीन मामले में अपने बयान दर्ज कराये। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए एक अप्रैल की तारीख तय की है।

शासकीय अधिवक्‍ता प्रताप सिंह मौर्य ने बताया कि आजम खान के पड़ोसी मोहम्मद अहमद ने उनके खिलाफ घर में जबरन घुसने व हत्या के प्रयास समेत गंभीर आरोपों के तहत मामला दर्ज कराया था जिसमें आज आजम खान 313 के तहत बयान दर्ज कराने अदालत में पेश हुए। उन्होंने कहा कि इस मामले में आजम खान समेत चार लोग आरोपी बनाये गये थे। 

Web Title: Rampur Senior SP leader Azam Khan appeared court filed statement matter related neighboring dispute know what happened when

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे