Ram Mandir Wishes Messages: अयोध्या में राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह 22 जनवरी को है। इसके लिए तैयारियां चरम पर हैं। प्राण प्रतिष्ठा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में होगी। इस भव्य कार्यक्रम को लेकर लोगों में भी उत्साह देखा जा रहा है। लोग एक दूसरे को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं दे रहे हैं। यहां हम आपके लिए रामचरित मानस की चौपाइयां भगवान राम की तस्वीर के साथ दे रहे हैं। इन्हें अपने दोस्तों और परिजनों को भेजकर दीजिए शुभकामनाएं।
1- बिनु सत्संग विवेक न होई, राम कृपा बिनु सुलभ न सोई
2-- जा पर कृपा राम की होई ता पर कृपा करे सब कोई
3- हरि अनंत हरि कथा अनंता, कहहि सुनहि बहुबिधि सब संता
4- होइहि सोइ जो राम रचि राखा, को करि तर्क बढ़ावै साखा
5- दैहिक दैविक भौतिक तापा। राम राज नहिं काहुहि ब्यापा॥
आयोजन तिथि और स्थल: भगवान श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा योग का शुभ मुहूर्त, पौष शुक्ल कूर्म द्वादशी, विक्रम संवत 2080, यानी सोमवार, 22 जनवरी, 2024 को आ रहा है। भारतीय आध्यात्मिकता, धर्म, संप्रदाय, पूजा पद्धति, परंपरा के सभी विद्यालयों के आचार्य, 150 से अधिक परंपराओं के संत, महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर, श्रीमहंत, महंत, नागा सहित 50 से अधिक आदिवासी, गिरिवासी, तातवासी, द्वीपवासी आदिवासी परंपराओं के प्रमुख व्यक्तियों की कार्यक्रम में उपस्थिति रहेगी, जो श्री राम मंदिर परिसर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दर्शन हेतु पधारेंगे।