रमेश बोले: इसरो को वैज्ञानिक उपक्रम के तौर पर काम करने दिया जाए, सरकार ने पलटवार किया

By भाषा | Updated: August 12, 2021 19:31 IST2021-08-12T19:31:11+5:302021-08-12T19:31:11+5:30

Ramesh said: ISRO should be allowed to work as a scientific undertaking, the government retaliated | रमेश बोले: इसरो को वैज्ञानिक उपक्रम के तौर पर काम करने दिया जाए, सरकार ने पलटवार किया

रमेश बोले: इसरो को वैज्ञानिक उपक्रम के तौर पर काम करने दिया जाए, सरकार ने पलटवार किया

नयी दिल्ली, 12 अगस्त कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने रॉकेट भू-अवलोकन उपग्रह ईओएस-03 को कक्षा में स्थापित करने में सफलता नहीं मिलने के बाद बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को एक वैज्ञानिक उपक्रम के रूप में काम करने देना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में ‘अंतरिक्ष संबंधी कई गडबड़ियां हुईं’ और इनमें जानेमाने अंतरिक्ष वैज्ञानिक विक्रम साराभाई की ‘संदिग्ध मृत्यु’ भी शामिल है।

इसरो का जीएसएलवी रॉकेट भू-अवलोकन उपग्रह ईओएस-03 को कक्षा में स्थापित करने में बृहस्पतिवार को विफल रहा। रॉकेट के ‘कम तापमान बनाकर रखने संबंधी क्रायोजेनिक चरण’ में खराबी आने के कारण यह मिशन पूरी तरह संपन्न नहीं हो पाया।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बताया कि पहले और दूसरे चरण में रॉकेट का प्रदर्शन सामान्य रहा था।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संबंधी संसद की स्थायी समिति के प्रमुख रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘इसरो वापसी कर सकता है और करेगा। बहरहाल, उसे उसी तरह से वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी उपक्रम के तौर पर काम करने देना चाहिए जैसे विक्रम साराभाई और सतीश धवन ने बनाया था। अब इसको लेकर बहुत ज्यादा राजनीतिक दिखावा है।’’

साराभाई को भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम का जनक कहा जाता है। 1971 में उनका निधन हो गया था।’’

रमेश पर पलटवार करते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘जयराम जी, कृपया यह मत भूलिए कि विक्रम साराभाई की संदिग्ध मृत्यु समेत अंतरिक्ष संबंधी ज्यादातर गड़बड़ियां कांग्रेस के शासनकाल के दौरान हुईं। इस हिसाब से देखें तो अगर कांग्रेस राजनीतिक दखल से परहेज करती तो साराभाई और ज्यादा वर्षों तक योगदान दे सकते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ramesh said: ISRO should be allowed to work as a scientific undertaking, the government retaliated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे