महंत नृत्य गोपाल दास का बयान, 'अगर नहीं बना राम मंदिर, तो सत्ता से बाहर होगी मोदी सरकार'

By रामदीप मिश्रा | Published: January 2, 2019 05:36 PM2019-01-02T17:36:33+5:302019-01-02T17:41:46+5:30

पीएम मोदी ने राम मंदिर मुद्दे को लेकर साफ किया था कि इस मुद्दे पर कानूनी प्रक्रिया के बाद ही अध्यादेश लाने को लेकर विचार किया जाएगा।

Ram temple will build soon says Mahant nritya gopal das | महंत नृत्य गोपाल दास का बयान, 'अगर नहीं बना राम मंदिर, तो सत्ता से बाहर होगी मोदी सरकार'

महंत नृत्य गोपाल दास का बयान, 'अगर नहीं बना राम मंदिर, तो सत्ता से बाहर होगी मोदी सरकार'

लोकसभा चुवान 2019 से पहले राम मंदिर निर्माण का मुद्दा गरमाने लगा है। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है कि कानून प्रक्रिया के जरिए ही राम मंदिर मुद्दे का समाधान निकलेगा। इधर, राम जन्‍मभूमि न्‍याय के अध्‍यक्ष महंत नृत्‍य गोपाल दास का कहना है कि राम मंदिर जल्द बनेगा।

टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में 4 जनवरी से सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई को लेकर उन्होंने कहा कि कोर्ट केस अपनी जगह है। केंद्र में बहुमत है और बहुमत में केंद्र है। मामले में सबसे महत्‍वपूर्ण बहुसंख्‍यक लोगों की भावना है और बीजेपी की सरकार भी बहुमत में है। ऐसा अवसर बार-बार नहीं आएगा।

आगे उन्होने कहा कि प्रदेश और केंद्र की सरकारें बहुमत में हैं। राम मंदिर का निर्माण जल्‍द होगा। अब मोदी हैं और योगी हैं... मंदिर अब नहीं बनेगा तो कब बनेगा। इसके अलावा के मंदिर निर्माण के वादे को लेकर उन्होंने कहा कि यदि मोदी सरकार मंदिर का निर्माण नहीं कराती है तो (अगले चुनाव में) वह सत्‍ता से बाहर हो जाएगी।

राम मंदिर पर कानून के विकल्प को लेकर उन्होंने कहा कि हमलोग बहुत नहीं सोचते। हम सभी ईश्‍वर की इच्‍छा से बंधे हैं। राम कीन चाहे सो होई, करे अन्‍यथा आस न कोई। ईश्‍वर की अराधना को छोड़ हम दुनियादारी के मामलों में नहीं पड़ते। जो भी राम की इच्छा हो। इस मसले के हल के लिए हजारों तरीके हैं। लेकिन उनकी जो इच्‍छा होगी, वही साकार होगा।

आपको बता दें कि सोमवार (1 जनवरी) को समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने राम मंदिर मुद्दे को लेकर साफ किया था कि इस मुद्दे पर कानूनी प्रक्रिया के बाद ही अध्यादेश लाने को लेकर विचार किया जाएगा। राम मंदिर मुद्दे पर कानूनी प्रक्रिया बहुत धीमी चल रही है क्योंकि इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस ने रुकावटें पैदा की हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि राम मंदिर कानून से ही बनेगा।

Web Title: Ram temple will build soon says Mahant nritya gopal das

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे