राम मंदिर निर्माण समिति के प्रमुख ने एम्स में कोविड-19 का टीका लगवाया

By भाषा | Updated: March 4, 2021 17:38 IST2021-03-04T17:38:31+5:302021-03-04T17:38:31+5:30

Ram temple construction committee chief gets Kovid-19 vaccine in AIIMS | राम मंदिर निर्माण समिति के प्रमुख ने एम्स में कोविड-19 का टीका लगवाया

राम मंदिर निर्माण समिति के प्रमुख ने एम्स में कोविड-19 का टीका लगवाया

नयी दिल्ली, चार मार्च राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बृहस्पतिवार को एम्स में कोविड-19 का टीका लगवाया और टीकाकरण अभियान के लिए अस्पताल द्वारा बनाई गई ‘‘नियंत्रित एवं सुव्यवस्थित’’ प्रणाली की प्रशंसा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधान सचिव ने कहा कि वह यह देखकर खुश हैं कि भीड़ के बावजूद टीकाकरण के लिए पहुंचने वाले लोगों में संक्रमण का खतरा नहीं है क्योंकि जिस जगह पर टीका लगाया जा रहा है वहां वे कम लोगों के संपर्क में आते हैं।

75 वर्षीय मिश्रा को भारत बायोटेक का कोवैक्सीन टीका लगाया गया।

उन्होंने कहा कि यह देखना अच्छा लगा कि मोदी ने एक मार्च को टीका लगवाया, जब 60 वर्ष से ऊपर के लोगों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ram temple construction committee chief gets Kovid-19 vaccine in AIIMS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे