लाइव न्यूज़ :

Ram Mandir: 27 जनवरी से 22 फरवरी के बीच 1 लाख लोगों को राम लला के दर्शन कराने की योजना, संघ और विहिप ने की तैयारी, जानें पूरा प्लान

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: January 12, 2024 15:06 IST

एक लाख तीर्थयात्रियों में वे लोग शामिल होंगे जिन्होंने वर्षों से विभिन्न तरीकों से मंदिर निर्माण में योगदान दिया है। इसमें अयोध्या राम जन्मभूमि (Ram Mandir) अभियान में भाग लेने से लेकर मंदिर के लिए वित्तीय दान देना शामिल है।

Open in App
ठळक मुद्दे प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद भी संघ परिवार ने कई योजनाएं बना रखी हैं1 लाख लोगों को राम लला के दर्शन कराने की योजनाइसके लिए 44 विशेष ट्रेनों का इंतजाम भी किया जा रहा है

अयोध्या: 22 जनवरी को होने वाले भव्य राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद भी संघ परिवार ने कई योजनाएं बना रखी हैं जिससे कि लोगों का उत्साह कम न हो। संघ परिवार यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है कि 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) के एक लाख से अधिक लोग राम मंदिर के दर्शन के लिए 27 जनवरी से 22 फरवरी के बीच उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंचे। इसके लिए  44 विशेष ट्रेनों का इंतजाम भी किया जा रहा है। 

इंडियन एक्सप्रेस ने संघ के सूत्रों के हवाले से बताया है कि एक लाख तीर्थयात्रियों में वे लोग शामिल होंगे जिन्होंने वर्षों से विभिन्न तरीकों से मंदिर निर्माण में योगदान दिया है। इसमें अयोध्या राम जन्मभूमि अभियान में भाग लेने से लेकर मंदिर के लिए वित्तीय दान देना शामिल है। इसके लिए विहिप ने पहले ही देश भर में अपने कार्यकर्ताओं को तैनात कर दिया है। कार्यकर्ताओं को  ऐसे लोगों की पहचान करने और उनकी अयोध्या यात्रा की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इस खास अभियान के लिए विहिप ने पूरे देश को 45 क्षेत्रों में विभाजित किया है। प्रत्येक क्षेत्र में लगभग 1,500 से 2,500 तीर्थयात्रियों का कोटा है जो यात्रा करेंगे। रेल मंत्रालय से 27 जनवरी से 22 फरवरी के बीच इस उद्देश्य के लिए 44 विशेष ट्रेनें चलाने का अनुरोध किया गया है।  तीर्थयात्रियों के आने पर, उनके आवास, भोजन और दर्शन की व्यवस्था विहिप की ओर से की जाएगी।

गैर-हिंदी भाषी राज्यों के लोगों को तीर्थनगरी में यात्रा करने में कोई असुविधा न हो इसके लिए संघ परिवार ने उनकी सहायता के लिए ऐसे राज्यों के अपने कार्यकर्ताओं को शामिल करने की योजना बनाई है। जिस गैर हिंदी भाषी राज्य के लोग अयोध्या आने आएंगे उन राज्यों के बीजेपी कार्यकर्ताओं को 10 दिन पहले रामनगरी बुला लिया जाएगा। ये स्वयंसेवक तीर्थयात्रियों को शहर के चारों ओर मार्गदर्शन करेंगे। उनके ठहरने, मंदिर के दर्शन और वहां प्रार्थना करने में मदद करेंगे।

देश भर से आने वाले श्रद्धालु दो दिन तक अयोध्या में रुकेंगे और  उनके लिए वहां एक टेंट सिटी में विशेष व्यवस्था की जाएगी।   पहला समूह उत्तराखंड से, उसके बाद दिल्ली और झारखंड के अलावा अन्य राज्यों से आने की उम्मीद है। इसके अलावा, सत्तारूढ़ भाजपा 25 जनवरी के बाद देश के हर लोकसभा क्षेत्र से लगभग 10,000 लोगों को अयोध्या लाने की योजना बना रही है। इस संबंध में एक निर्णय लिया गया है, जिसकी रूपरेखा पर पार्टी काम कर रही है। यह कवायद अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ मार्च के अंत तक जारी रहेगी।

टॅग्स :राम मंदिरअयोध्याआरएसएसवीएचपीBJPराम जन्मभूमि
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की