लाइव न्यूज़ :

Ayodhya Ram Mandir: गर्भगृह में स्थापित रामलला की पहली तस्वीर आई सामने, 51 इंच की है प्रतिमा

By अंजली चौहान | Updated: January 19, 2024 06:54 IST

राम लला की मूर्ति की पहली तस्वीर, जो पर्दे से ढकी हुई है, गुरुवार को गर्भगृह में स्थापना समारोह के दौरान सामने आई थी।

Open in App

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या स्थित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले गर्भगृह में रामलला की मूर्ति को रखा गया है। 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां तेजी से चल रही है। 51 इंच की राम लला की मूर्ति, मैसूरु निवासी अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई है प्रसिद्ध मूर्तिकारों की पांच पीढ़ियों की पारिवारिक पृष्ठभूमि वाले इस मूर्ति को बुधवार को मंदिर में लाया गया।

कपड़े से ढकी हुई मूर्ति की पहली तस्वीर गुरुवार को गर्भगृह में स्थापना समारोह के दौरान सामने आई थी। ये तस्वीरें विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने शेयर की हैं। 

समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि वैदिक ब्राह्मणों और श्रद्धेय आचार्यों को मंदिर के पवित्र परिसर के अंदर पूजा समारोहों का नेतृत्व करते देखा गया। विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्यों ने भी प्रार्थना में भाग लिया।

प्रतिष्ठा समारोह से जुड़े पुजारी अरुण दीक्षित ने बताया कि राम लला की मूर्ति को गुरुवार दोपहर गर्भगृह में रखा गया। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कहा कि यह प्रार्थना मंत्रोच्चार के बीच किया गया।

अरुण दीक्षित ने बताया कि प्रधान संकल्प ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने किया। प्रधान संकल्प के पीछे विचार यह है कि भगवान राम की 'प्रतिष्ठा' सभी के कल्याण के लिए, राष्ट्र के कल्याण के लिए, मानवता के कल्याण के लिए और उन लोगों के लिए भी की जा रही है जिन्होंने इस कार्य में योगदान दिया है।

उन्होंने कहा कि अन्य अनुष्ठान भी किये गये। उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों को वस्त्र भी दिए गए और सभी को काम सौंपा गया है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में शामिल होंगे। लक्ष्मीकांत दीक्षित के नेतृत्व में पुजारियों की एक टीम मुख्य अनुष्ठान करेगी।

समारोह में कई मशहूर हस्तियों और मशहूर हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है। उम्मीद है कि मंदिर 23 जनवरी को जनता के लिए खोला जाएगा। वहीं, मंदिर में प्रतिष्ठा समारोह की रस्में पहले ही शुरू हो चुकी हैं। 

टॅग्स :राम मंदिरराम जन्मभूमिLord Ramअयोध्या
Open in App

संबंधित खबरें

भारतराम मंदिर में ध्वज फहराने पर पाक की टिप्पणी पर भारत ने की कड़ी निंदा, कहा- 'उपदेश देने का कोई नैतिक आधार नहीं'

भारतVIDEO: राम मंदिर के लिए बलिदान देने वाले लोगों की आत्मा को आज ध्वजारोहण के बाद शांति मिली होगी, भागवत

भारतVIDEO: भारत को गुलामी की मानसिकता से मुक्त करके रहेंगे, ध्वजारोहण के बाद बोले पीएम मोदी

भारतVIDEO: अयोध्या ध्वजारोहण समारोह के बाद पूर्व बीजेपी सांसद रामविलास दास वेदांती खुशी से झूम-झूमकर नाचते दिखे

भारतकई लोगों ने सपना देखा था, अपनी जान दी?, मोहन भागवत ने कहा-राम मंदिर बलिदान देने वाले लोगों की आत्मा को शिखर पर ध्वजारोहण के बाद मिली शांति, वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई