बलिया में कल किसान महापंचायत में शामिल होंगे राकेश टिकैत
By भाषा | Updated: March 9, 2021 18:05 IST2021-03-09T18:05:37+5:302021-03-09T18:05:37+5:30

बलिया में कल किसान महापंचायत में शामिल होंगे राकेश टिकैत
बलिया (उप्र) नौ मार्च भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार में किसान आंदोलन को मजबूत आधार देने के लिए बुधवार को बलिया जिले के सिकंदरपुर में किसान महापंचायत को सम्बोधित करेंगे । भारतीय किसान सभा एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
भारतीय किसान सभा के पूर्वांचल प्रभारी अजीत राय ने मंगलवार को बताया कि भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत कल बलिया जिले के सिकंदरपुर में किसान महापंचायत को सम्बोधित करेंगे ।
उन्होंने बताया कि सिकंदरपुर से बिहार की दूरी तकरीबन पांच किलोमीटर है और नये कृषि कानून के विरोध में चल रहे आंदोलन को पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा बिहार में मजबूती प्रदान करने के लिए सिकंदरपुर में यह महापंचायत हो रही है ।
उन्होंने बताया कि इस किसान महापंचायत को कांग्रेस, वामपंथी दलों के साथ ही किसानों के विभिन्न संगठनों का समर्थन हासिल है । पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने बताया कि किसान महापंचायत को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा के आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।