उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने की फिल्म सिटी परियोजना की समीक्षा

By भाषा | Updated: February 10, 2021 19:49 IST2021-02-10T19:49:39+5:302021-02-10T19:49:39+5:30

Raju Srivastava, chairman of Uttar Pradesh Film Development Council reviews Film City project | उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने की फिल्म सिटी परियोजना की समीक्षा

उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने की फिल्म सिटी परियोजना की समीक्षा

ग्रेटर नोएडा,10 फरवरी उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव के नेतृत्व में फिल्म विकास परिषद के सदस्यों ने यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बुधवार दोपहर को एक बैठक में फिल्म सिटी परियोजना के कार्यों की समीक्षा की। यमुना एक्सप्रेस वे विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने यह जानकारी दी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महात्वाकांक्षी फिल्म सिटी परियोजना का निर्माण यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण क्षेत्र में किया जा रहा है। बैठक के बाद परिषद के सदस्यों ने फिल्म सिटी की साइट सेक्टर-21 का दौरा किया।

इस दौरान उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव व अन्य सदस्यों ने यमुना प्राधिकरण के सीईओ से फिल्म सिटी परियोजना के संबंध में प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली।

इसके बाद प्राधिकरण कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-21 में बनने जा रही फिल्म सिटी को तकनीकी, लोकेशन और सुविधाओं के लिहाज से विश्व में सबसे बेहतर बनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह सपना बहुत जल्द साकार होने जा रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश कला एवं संस्कृति के दृष्टिकोण से बेहद समृद्ध राज्य है। मुख्यमंत्री की सकारात्मक नीतियों का परिणाम है कि इस वक्त उत्तर प्रदेश में कई फिल्मों का निर्माण चल रहा है। जब से मुख्यमंत्री ने यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में विश्व स्तर की फिल्म सिटी का निर्माण करने की घोषणा की है, पूरी दुनिया के फिल्म निर्माताओं की निगाहें भारत की ओर लगी हुई है।’’

इस दौरान राजू श्रीवास्तव ने फिल्म सिटी परियोजना के संबंध में प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रगति पर संतोष जताया।

गौरतलब है कि अमेरिका की सबसे बड़ी कंसल्टिंग फर्म सीबीआरआई एशिया इसके लिए दुनिया भर के फिल्म स्टूडियो और थीम पार्क का अध्ययन कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Raju Srivastava, chairman of Uttar Pradesh Film Development Council reviews Film City project

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे