राजनाथ सिंह ने संसद में कहा, भारत और चीन गतिरोध पर चर्चा करने के लिए तैयार
By आकाश चौरसिया | Published: September 21, 2023 03:45 PM2023-09-21T15:45:12+5:302023-09-21T15:45:12+5:30
राजनाथ सिंह ने संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन कहा, चीन और भारत के बॉर्डर के बीच जो भी गतिरोध चला आ रहा है, उस पर वो और सरकार चर्चा करने के लिए तैयार है। असल में पिछले काफी समय से विपक्ष कहता आ रहा है कि भारत की जमीन पर चीन का कब्जा हो चुका है।

फाइल फोटो
नई दिल्ली: राजनाथ सिंह ने संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन कहा है कि चीन और भारत के बॉर्डर के बीच जो भी गतिरोध चला आ रहा है, उस पर वो और सरकार चर्चा करने के लिए तैयार है।
असल में पिछले काफी समय से विपक्ष कहता आ रहा है कि भारत की जमीन पर चीन का कब्जा हो चुका और सरकार कुछ भी कहने से बच रही है। यहां तक कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कई बार इस पर तीखी टिप्पणी कर चुके हैं और सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब भी मांगा था।
विपक्ष ने जब चीन और भारत की रक्षा पर चर्चा करने की बात उठाई, तो तुरंत जवाब में रक्षा मंत्री ने संसद में अपने भाषण में कहते हैं कि जब चंद्रयान-3 मिशन को लेकर चर्चा हो सकती है, तो देश की सीमा सुरक्षा की भूमिका पर भी बात की जा सकती है।
फिर, कांग्रेस नेता अधिर रंजन चौधरी ने भी चीन के साथ गतिरोध का दोबारा जिक्र किया और सरकार से सवाल पूछा। इसके जवाब में रक्षा मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर बहस करने का साहस है और आगे चर्चा इसपर की जा सकती है।
गौरतलब है कि 2020 में गलवान घाटी में हुई दोनों देशों की सेनाओं के बीच झड़प के बाद रिश्तों में काफी खटास आ गई थी। इसके बाद चीन और भारत के बीच संबंधों में भी गंभीर तनाव है।
पिछले तीन साल से भारत और चीन सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख के हॉट-स्रप्रींग क्षेत्र में टकराव की स्थिति बनी हुई थी। जबकि, दोनों पक्षों ने व्यापक राजनयिक और सैन्य वार्ता के बाद कई क्षेत्रों में सैनिकों की वापसी करा ली है।