राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने जेल में की आत्महत्या की कोशिश, जानिए क्या है पूरा मामला

By विनीत कुमार | Updated: July 21, 2020 11:20 IST2020-07-21T11:12:19+5:302020-07-21T11:20:48+5:30

राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने जेल में आत्महत्य की कोशिश की है। ये जानकारी उसके वकील की ओर से दिया गया है। ऐसी बात सामने आई है कि नलिनी का जेल में किसी कैदी से झगड़ हुआ था।

Rajiv Gandhi assassination convict Nalini attempts suicide in prison | राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने जेल में की आत्महत्या की कोशिश, जानिए क्या है पूरा मामला

राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने आत्महत्या की कोशिश की (फाइल फोटो)

Highlights राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने सोमवार रात आत्महत्या की कोशिश की29 साल से जेल में बंद है नलिनी, वकील ने कहा- किसी अन्य कैदी से झगड़े के बाद नलिनी उठाया ऐसा कदम

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी और जेल में बंद नलिनी श्रीहरण ने सोमवार रात आत्महत्य की कोशिश की। उनके वकील ने ये जानकारी दी है। नलिनी पिछले करीब 29 साल से जेल में बंद हैं। नलिनी वेल्लोर जेल में बंद है जहां उसने कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार नलिनी के वकील पुगलेंती ने बताया कि पिछले 29 सालों में ये पहली बार है जब नलिनी ने इतना बड़ा कदम उठाया है। वकील ने बताया कि जेल में नलिनी और एक और कैदी के बीच कथित तौर पर झगड़ा हुआ था। 

नलिनी का जिस कैदी से झगड़ा हुआ, वो भी उम्र कैद की सजा में जेल में बद है। वकील के अनुसार उस कैदी ने झगड़े की शिकायत जेलर से की जिसके बाद नलिनी ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी। वकील ने आगे कहा कि नलिनी ने पहले कभी ऐसा कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा, 'हम असल वजह जानना चाहते हैं।'

पुगलेंती ने कहा कि नलिनी के पति मुरुगन ने आग्रह किया है कि नलिनी को वेल्लोर जेल से पुझाल जेल शिफ्ट किया जाए। मुरुगन भी राजीव गांधी हत्याकांड में जेल में बंद है। वकील ने बताया कि नलिनी को एक जेल से दूसरे जेल में शिफ्ट करने के लिए कानूनी अनुरोध जल्द दिया जाएगा।

बता दें कि 21 मई, 1991 को राजीव गांधी की एक बम धमाके में हुई हत्या के मामले में सात लोगों को टाडा कोर्ट द्वारा दोषी पाया गया था। इसमें नलिनी और उसके पति भी शामिल हैं। सभी को मौत की सजा सुनाई गई थी। हालांकि इसे बाद में उम्र कैद में बदल दिया गया।

English summary :
Former prime minister Rajiv Gandhi assassination and jailed Nalini Sriharan tried to commit suicide on Monday night. Her lawyer has given this information. Nalini has been in jail for the last 29 years. Nalini is lodged in Vellore jail where she allegedly attempted suicide.


Web Title: Rajiv Gandhi assassination convict Nalini attempts suicide in prison

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे