राजीव बनर्जी ने दिया तृणमूल विधायक पद से इस्तीफा
By भाषा | Updated: January 29, 2021 14:37 IST2021-01-29T14:37:39+5:302021-01-29T14:37:39+5:30

राजीव बनर्जी ने दिया तृणमूल विधायक पद से इस्तीफा
कोलकाता,29 जनवरी तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव बनर्जी ने शुक्रवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। इससे कुछ दिन पहले ही उन्होंने पश्चिम बंगाल के ममता बनर्जी मंत्रिमंडल से भी त्यागपत्र दे दिया था।
दोमजूर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले बनर्जी ने विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा।
दो बार विधायक चुन गए बनर्जी ने कहा,‘‘ मैंने राज्य विधानसभा के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। मैंने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा है। मैं पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे जनता की सेवा करने का मौका दिया।’’
उन्होंने कहा,‘‘ आने वाले दिनों में मैं दोमजूर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा करता रहूंगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।