राजस्थान के खान सचिव अभिजात शर्मा जल संरक्षण के लिए राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार से सम्मानित

By भाषा | Updated: March 20, 2021 20:26 IST2021-03-20T20:26:45+5:302021-03-20T20:26:45+5:30

Rajasthan's mines secretary Abhijat Sharma honored with national level award for water conservation | राजस्थान के खान सचिव अभिजात शर्मा जल संरक्षण के लिए राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार से सम्मानित

राजस्थान के खान सचिव अभिजात शर्मा जल संरक्षण के लिए राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार से सम्मानित

जयपुर, 20 मार्च राजस्थान के खान, पेट्रोलियम व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा को जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य व सतत योगदान के लिए 'वाटर स्टुअर्ड ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

शर्मा को यह पुरस्कार भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय और इलेट्स टेक्नोमीडिया द्वारा डिजिटल मंच पर आयोजित द्वितीय वार्षिक जल व स्वच्छता नवाचार सम्मेलन में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय के राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने दिया।

कटारिया ने शर्मा के जल संरक्षण के क्षेत्र में अनवरत योगदान की सराहना करते हुए बधाई भी दी।

शर्मा को यह पुरस्कार उनके जल संरक्षण के क्षेत्र में अनवरत प्रयासों को ध्यान में रखते हुए दिया गया है।

सामाजिक, आर्थिक और पारिस्थितिक जरुरतों को पूरा करते हुए जल संरक्षण संसाधनों को स्थायी बनाने के उनके प्रयासों की सराहना की गई।

एक बयान के अनुसार शर्मा ने राजस्थान सरकारके तहत जल संसाधन विभाग में तीन साल तक जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया। बाद में उन्होंने उद्योग, उर्जा, राजस्व और खनिज जैसे विभागों में रहते हुए भी जल संसाधन के क्षेत्र में योगदान जारी रखा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan's mines secretary Abhijat Sharma honored with national level award for water conservation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे