राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में भीषण सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत, कई लोग घायल
By विनीत कुमार | Updated: December 13, 2020 08:06 IST2020-12-13T08:01:47+5:302020-12-13T08:06:59+5:30
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में उदयपुर-निमबहेरा हाईवे हाईवे पर ये घटना एक जीप और ट्रेलर ट्रक में टक्कर के कारण हुई। इस घटना पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी दुख जताया है।

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में भीषण सड़क हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में शनिवार को हुए एक भीषण हादसे में कम से कम 7 लोगों की मौत हो हुई। वहीं, कई लोग घायल हुए। पुलिस के अनुसार एक जीप और ट्रेलर ट्रक के बीच हुई टक्कर की वजह से ये हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि ये दुर्घटना उदयपुर-निमबहेरा हाईवे पर सादुलखेड़ा के पास हुई।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिला के कलेक्टर किशोर कुमार शर्मा ने बताया, 'सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य दुर्घटना में घायल हो गए। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।'
वहीं, चित्तौड़गढ़ के एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। वहीं, तीन गंभीर रूप से घायल लोगों की बाद में मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि घटना में नौ अन्य घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। एसपी दीपक भार्गव के अनुसार इसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
इस घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक जताया है। उन्होंने कहा, 'चित्तौड़गढ़ के निकुंभ में हुए सड़क हादसे के बारे में सुनकर दुखी हूं। इस घटना में कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी। मेरी संवेदना प्रभावित परिवारों के साथ है। उन्हें शक्ति मिले। मैं घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।'