राजस्थान में 4588 पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती होगी
By भाषा | Updated: October 29, 2021 20:56 IST2021-10-29T20:56:55+5:302021-10-29T20:56:55+5:30

राजस्थान में 4588 पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती होगी
जयपुर, 29 अक्टूबर राजस्थान पुलिस में 4588 कांस्टेबलों की भर्ती होगी जिसके लिए 10 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। राज्य के पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने इसकी जानकारी दी ।
महानिदेशक कार्यालय से शुक्रवार को जारी भर्ती विज्ञप्ति के अनुसार राज्य पुलिस में कांस्टेबल सामान्य, कांस्टेबल चालक, कांस्टेबल बैंड व दूरसंचार के 4588 पदों को भरा जाना है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 10 नवंबर से लेकर तीन दिसंबर तक किए जा सकते हैं।
इसमें कहा गया है कि लिखित परीक्षा इस साल दिसंबर या अगले साल जनवरी में होने की उम्मीद है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।