लाइव न्यूज़ :

Rajasthan Rajya Sabha Election: चार सीट पर 10 जून को चुनाव, कांग्रेस के तीन और भाजपा के एक प्रत्याशी मैदान में, सुभाष चंद्रा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा, जानें आंकड़े

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 31, 2022 14:41 IST

Rajasthan Rajya Sabha Election: 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के 108, भाजपा के 71, निर्दलीय 13, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीन और माकपा व भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दो-दो विधायक हैं।

Open in App
ठळक मुद्देराजस्थान में राज्यसभा की कुल 10 सीटें हैं।हरियाणा से राज्यसभा का भाजपा समर्थित निर्दलीय सदस्य था। भाजपा के 30 विधायकों ने मुझे समर्थन दिया है।

Rajasthan Rajya Sabha Election: राजस्थान में राज्यसभा चुनाव रोचक हो गया है। चार सीटों पर 10 जून को चुनाव होंगे, जिसके लिए कांग्रेस ने मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और रणदीप सिंह सुरजेवाला को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा ने पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी को उम्मीदवार बनाया है।

इस बीच हरियाणा से राज्यसभा सदस्य सुभाष चंद्रा ने राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए मंगलवार को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया। मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनाव में चंद्रा का समर्थन करने की घोषणा की है। वहीं, चंद्रा ने अपनी जीत का भरोसा जताया है।

उल्लेखनीय है कि 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा में इस समय कांग्रेस के 108, भाजपा के 71, निर्दलीय 13, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीन और माकपा व भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दो-दो विधायक हैं। राज्य में राज्यसभा की कुल 10 सीटें हैं।

नामांकन भरने के बाद चंद्रा ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “पिछली बार मैं हरियाणा से राज्यसभा का भाजपा समर्थित निर्दलीय सदस्य था। मैंने भाजपा नेतृत्व से निवेदन किया कि मुझे इस बार मेरी पैतृक जन्मभूमि राजस्थान से राज्यसभा सदस्य बनाया जाए।” उन्होंने कहा कि वह राजस्थान में नए नहीं हैं। फतेहपुर शेखावाटी में उनका एक घर है, जहां वह आते-जाते रहते हैं।

चंद्रा ने कहा, “भाजपा के 30 विधायकों ने मुझे समर्थन दिया है, इसके लिए मैं उनका आभारी हूं। मेरी बाकी सभी दलों के विधायकों से करबद्ध प्रार्थना है कि मैं आपके बीच का ही हूं, आपके राज्य का ही रहने वाला हूं, इसलिए मेरा समर्थन करें।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्यसभा के सदस्य के रूप में वह राजस्थान के लोगों के हितों की बात पुरजोर तरीके से उठाएंगे।

विधायकों की खरीद-फरोख्त के कांग्रेस के आरोपों पर चंद्रा ने कहा, “मैं ‘हार्स ट्रेडिंग’ के बारे में तो कुछ जानता नहीं। मुझे तो यह पता है कि राज्यसभा चुनाव है। राज्य के 200 विधायक अपना प्रतिनिधि चुनकर राज्यसभा भेजेंगे। मुझे पता है कि मुझे जीत के लिए जरूरी 41 मतों से ज्यादा वोट मिलेंगे...। ‘हार्स ट्रेडिंग’ की कोई बात ही नहीं है।”

उल्लेखनीय है कि चंद्रा अभी हरियाणा से राज्यसभा सदस्य हैं और उनका कार्यकाल एक अगस्त 2022 को पूरा होने जा रहा है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा, “राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा के पास वरीयता के हिसाब से 30 वोट अधिशेष थे। पिछली बार भी हमने दूसरा उम्मीदवार खड़ा किया था। इस बार भी लगभग ऐसी स्थिति रही।”

उन्होंने आगे कहा, “हमने केंद्रीय नेतृत्व से सलाह-मशविरा कर पार्टी के प्रथम वरीयता के उम्मीदवार के रूप में घनश्याम तिवाड़ी को खड़ा किया है। वहीं, दूसरी सीट के लिए हमने सुभाष चंद्रा का समर्थन किया है। भाजपा के 30 अधिशेष विधायक उनका समर्थन करेंगे।”

पूनियां के मुताबिक, भाजपा के विचारों से तालमेल रखने वाले विधायकों, क्षेत्रीय दलों व निर्दलीय सदस्यों से अपील की गई है कि वे पिछले 42 महीनों की राज्य की कांग्रेस पार्टी की अराजक सरकार के खिलाफ भाजपा समर्थित चंद्रा के पक्ष में मतदान करें। उन्होंने विश्वास जताया, “भाजपा के समर्थन से सुभाष चंद्रा राज्यसभा की दूसरी सीट को निश्चित रूप से अच्छे तरीके से जीतेंगे।”

टॅग्स :राज्यसभा चुनावराजस्थानBJPकांग्रेसअशोक गहलोतसचिन पायलटवसुंधरा राजे
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील