राजस्थान: राजभवन में शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू, आज शाम होगा CM के नाम का ऐलान

By भाषा | Updated: December 13, 2018 13:50 IST2018-12-13T13:50:11+5:302018-12-13T13:50:11+5:30

अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को अपने आवास पर पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की और कहा कि मुख्यमंत्रियों के चयन के संदर्भ में जल्द घोषणा की जाएगी।

Rajasthan: Preparations for taking oath in Raj Bhavan, announcement of the name of CM this evening. | राजस्थान: राजभवन में शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू, आज शाम होगा CM के नाम का ऐलान

राजस्थान: राजभवन में शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू, आज शाम होगा CM के नाम का ऐलान

राजस्थान में नई सरकार के शपथग्रहण के लिए राजभवन में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने भी बृहस्पतिवार को यहां राज्यपाल कल्याण सिंह से मुलाकात की।राजभवन के आसपास की सड़कों तथा दीवारों पर रंगरोगन का काम कल शाम से ही चल रहा है। बड़ी संख्या में सफाई और अन्य कर्मचारी काम पर लगे हैं। 

राजभवन के सूत्रों के अनुसार, निर्वाचन विभाग के अधिकारी आज यहां राज्यपाल सिंह से मिले और हाल ही में सम्पन्न विधानसभा चुनाव के परिणाम की जानकारी उन्हें दी। 

गौरतलब है कि अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को अपने आवास पर पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की और कहा कि मुख्यमंत्रियों के चयन के संदर्भ में जल्द घोषणा की जाएगी। गांधी ने राजस्थान के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए केसी वेणुगोपाल और मध्य प्रदेश के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए एके एंटनी के साथ बैठक की। इस दौरान राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे और मध्य प्रदेश के पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया भी मौजूद थे।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कहा, 'आप जल्द ही मुख्यमंत्रियों को देखेंगे। हम विधायकों, पार्टी कार्यकर्ताओं और अन्य की राय ले रहे हैं।' इस बीच, राजस्थान और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार कांग्रेस अध्यक्ष के साथ बैठक के लिए बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे। दोनों राज्यों में मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम फैसला गांधी को लेना है। 

कांग्रेस अध्यक्ष मुख्यमंत्री पद के दावेदारों- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल, वरिष्ठ नेता टी एस सिंह देव, ताम्रध्वज साहू और चरणदास महंत से भी मुलाकात कर सकते हैं।सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष की बहन प्रियंका गांधी भी राहुल गांधी के आवास पर मुख्यमंत्रियों के चयन से जुड़ी बैठक में शामिल रहीं।


उल्लेखनीय है कि 15वीं विधानसभा के लिये सात दिसम्बर को हुए मतदान में कांग्रेस ने 99 सीटें और भाजपा ने 73 सीटें जीती। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने कल रात राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया है। 

Web Title: Rajasthan: Preparations for taking oath in Raj Bhavan, announcement of the name of CM this evening.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे