राजस्थान : 93 लाख रुपए से ज्यादा मूल्य की अवैध शराब, नकदी व अन्य सामग्री जब्त

By भाषा | Updated: October 28, 2021 00:03 IST2021-10-28T00:03:18+5:302021-10-28T00:03:18+5:30

Rajasthan: Illegal liquor, cash and other items worth more than Rs 93 lakh seized | राजस्थान : 93 लाख रुपए से ज्यादा मूल्य की अवैध शराब, नकदी व अन्य सामग्री जब्त

राजस्थान : 93 लाख रुपए से ज्यादा मूल्य की अवैध शराब, नकदी व अन्य सामग्री जब्त

जयपुर, 27 अक्टूबर राजस्थान की वल्लभनगर (उदयपुर) एवं धरियावद (प्रतापगढ़) में उपचुनाव घोषणा से लेकर मंगलवार (26 अक्टूबर) तक संबधित विभागों ने 93 लाख रुपए से ज्यादा मूल्य की अवैध शराब, नकद राशि, नशीले पदार्थ व अन्य सामग्री जब्त की है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि वल्लभनगर (उदयपुर) एवं धरियावद (प्रतापगढ़) में चुनावी घोषणा से 26 अक्टूबर तक 93 लाख 92 हजार 570 रुपए मूल्य विभिन्न सामग्री जब्त की है।

गुप्ता ने बताया कि क्षेत्रों में काम कर रही एफएसटी, एसएसटी और पुलिस ने मिलकर 29 लाख 62 हजार 1 रुपए की अवैध नकदी, 42 लाख 27 हजार 519 रुपए मूल्य की अवैध शराब, 3 लाख 49 हजार 250 रुपए मूल्य के नशीले पदार्थ और 18 लाख 53 हजार 8 सौ रुपए से ज्यादा मूल्य की अन्य संदेहास्पद सामग्री जब्त की है।

गौरतलब है कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 30 अक्टूबर को मतदान करवाया जाएगा, जबकि 2 नवंबर को मतगणना होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Illegal liquor, cash and other items worth more than Rs 93 lakh seized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे