लाइव न्यूज़ :

Rajasthan IAS Transfer: 108 आईएएस इधर से उधर, बाड़मेर की कलेक्टर बनीं टीना डाबी, पति गवांडे को जालोर डीएम बनाया, देखें लिस्ट

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 6, 2024 15:11 IST

Rajasthan IAS Transfer: राजस्थान सरकार ने अपने प्रशासनिक ढांचे में बहुप्रतीक्षित फेरबदल की शुरुआत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 108 अधिकारियों के फेरबदल से की है।

Open in App
ठळक मुद्देRajasthan IAS Transfer: 96 आईएएस का तबादला किया गया है, वहीं 10 आईएएस को पदभार दिया है।Rajasthan IAS Transfer: 20 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।Rajasthan IAS Transfer:  राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) के अध्यक्ष पद पर किया गया है।

 

 

 

 

 

Rajasthan IAS Transfer: राजस्थान में मेजर फेरबदल हुआ है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार ने प्रशासनिक मशीनरी में बड़ा फेरबदल किया। राजस्थान शासन में एक महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए 108 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। टीना डाबी (IAS Tina Dabi Transfer), जो पहले जयपुर में रोजगार गारंटी योजना (ईजीएस) के आयुक्त के रूप में कार्यरत थीं, को बाड़मेर के जिला कलेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार 96 अधिकारियों को नए पदों पर फिर से नियुक्त किया गया है, जबकि 10 आईएएस अधिकारी जो अपनी पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे, उन्हें अब नई जिम्मेदारियां आवंटित की गई हैं।

फेरबदल में प्रमुख नामों में आईएएस अधिकारी टीना डाबी और उनके पति प्रदीप गवांडे शामिल हैं। 2015 में यूपीएससी परीक्षा की पहली महिला टॉपर के रूप में सुर्खियां बटोरने वाली डाबी पहले जैसलमेर के जिला कलेक्टर के रूप में काम कर चुकी हैं। बीकानेर में तैनात गवांडे अब जालोर में जिला कलक्टर की भूमिका निभाएंगे।

उल्लेखनीय है कि राज्य के राजनीतिक व प्रशासनिक हलकों में लंबे समय से तबादलों की सूची को लेकर अटकलें थीं। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने बृहस्पतिवार देर रात इस बारे में आदेश जारी किया। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह का तबादला राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) के अध्यक्ष पद पर किया गया है।

आईएएस श्रेया गुहा को अतिरिक्त मुख्य सचिव (परिवहन) से अतिरिक्त मुख्य सचिव (ग्रामीण विकास) पद पर, भास्कर आत्माराम को प्रमुख शासन सचिव (खाद्य) से प्रमुख शासन सचिव (जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी) पद पर नियुक्त किया गया है। जिन आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें गायत्री राठौड़, अश्विनी भगत, राजेश यादव, हेमंत गेरा, वैभव गालरिया व टी रविकांत के नाम शामिल हैं।

सरकार ने झुंझुनू, जालौर, चुरू, अजमेर सहित कई जिलों में नए जिला कलेक्टर नियुक्त किए हैं। राज्य सरकार ने पदस्थापन की प्रतीक्षा (अवेटिंग पोस्टिंग ऑर्डर्स-एपीओ) में शामिल 10 आईएएस अधिकारियों को उद्योग विभाग में विशेष अधिकारी के पद पर नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि यह विभाग 9 से 11 दिसंबर को होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान’ निवेशक सम्मेलन की तैयारी में जुटा है।

मनीष कुमार गुप्ता अरुणाचल प्रदेश के नए मुख्य सचिव नियुक्त

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता को अरुणाचल प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक अधिसूचना जारी कर 1991 बैच के आईएएस अधिकारी गुप्ता को तत्काल प्रभाव से अरुणाचल प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त किए जाने की जानकारी दी।

वह वर्तमान मुख्य सचिव सी एस धर्मेंद्र का स्थान लेंगे। मुख्य सचिव सी एस धर्मेंद्र को राष्ट्रीय राजधानी स्थानांतरित कर दिया गया है। गुप्ता ने दिल्ली प्रशासन में प्रधान सचिव (गृह) और अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर सेवाएं दी हैं। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने निवर्तमान मुख्य सचिव धर्मेंद्र को शुभकामनाएं दीं।

खांडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव के पद से दिल्ली में नयी जिम्मेदारियों को संभालने के लिए धर्मेंद्र जी को मेरी शुभकामनाएं। अरुणाचल प्रदेश में उनके अद्वितीय कार्यकाल को राज्य की प्रगति के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता के लिए याद किया जाएगा।’’

टॅग्स :IASभजनलाल शर्माBhajanlal SharmaBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की