राजस्थान: बाड़मेर आटा मिल में करंट लगने से मां और 2 बच्चों समेत चार की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 2, 2023 14:23 IST2023-09-02T14:15:42+5:302023-09-02T14:23:15+5:30

पुलिस ने बताया कि अपनी मां को करंट से झुलसी हालत में देखकर उसके बच्चे उसे बचाने के लिए दौड़े, लेकिन इस दौरान वे भी करंट की चपेट में आ गए।

Rajasthan: Four including mother and two children died due to electrocution in Barmer flour mill | राजस्थान: बाड़मेर आटा मिल में करंट लगने से मां और 2 बच्चों समेत चार की मौत

राजस्थान: बाड़मेर आटा मिल में करंट लगने से मां और 2 बच्चों समेत चार की मौत

Highlightsपरिवार आरंग ग्राम पंचायत के रामदेवपुरा गांव का रहने वाला था।शख्स अर्जुन सिंह अपनी पत्नी और दो बच्चों को घर पर छोड़कर किसी काम से दिल्ली चला गया था।शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे घर में आटा चक्की पर काम करते समय महिला करंट की चपेट में आ गई।

बाड़मेर (राजस्थान) [भारत], 2 सितंबर (एएनआई): राजस्थान के बाड़मेर जिले में बिजली का करंट लगने से दो बच्चों और एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, घटना की प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि महिला, उसके पिता और दो बच्चे, बाड़मेर जिले में एक आटा चक्की पर बिजली की चपेट में आ गए। चारों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि आरंग ग्राम पंचायत के रामदेवपुरा गांव का रहने वाला अर्जुन सिंह अपनी पत्नी और दो बच्चों को घर पर छोड़कर किसी काम से दिल्ली चला गया था।

शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे घर में आटा चक्की पर काम करते समय महिला करंट की चपेट में आ गई। पुलिस ने बताया कि अपनी मां को करंट से झुलसी हालत में देखकर उसके बच्चे उसे बचाने के लिए दौड़े, लेकिन इस दौरान वे भी करंट की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि जैसे ही महिला के ससुर ने उसे और उसके दो बच्चों को बचाने की कोशिश की, वह भी करंट की चपेट में आ गए। 

पुलिस ने पुष्टि की कि चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाड़मेर के एसपी दिगंत आनंद ने मौतों की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

Web Title: Rajasthan: Four including mother and two children died due to electrocution in Barmer flour mill

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे