राजस्थान में ओमीक्रोन से संक्रमित हुए शख्स की मौत, दो बार आ चुकी थी निगेटिव रिपोर्ट

By विनीत कुमार | Updated: December 31, 2021 14:27 IST2021-12-31T14:25:29+5:302021-12-31T14:27:32+5:30

राजस्थान के उदयपुर में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। उन्हें कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित पाया गया था। हालांकि, अस्पताल अधिकारियों का कहना है कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी थी।

Rajasthan first death because of Omicron variant, second death in India | राजस्थान में ओमीक्रोन से संक्रमित हुए शख्स की मौत, दो बार आ चुकी थी निगेटिव रिपोर्ट

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsराजस्थान के उदयपुर में कोरोना वायरस के वेरिएंट ओमीक्रोन से संक्रमित शख्स की मौत।उदयपुर डिविजन के प्रमुख मेडिकल और स्वास्थ्य अधिकारी ने हालांकि बताया कि शख्स की रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी।इससे पहले महाराष्ट्र के पुणे में ओमीक्रोन से संक्रमित एक शख्स की मौत हो चुकी है।

जयपुर: राजस्थान के उदयपुर में कोरोना वायरस के वेरिएंट ओमीक्रोन से संक्रमित शख्स की मौत का एक मामला सामने आया है। शख्स की उम्र 73 साल थी और वह हाइपरटेंशन और उच्च स्तर के मधुमेह से भी पीड़ित थे। भारत में ओमीक्रोन से संक्रमित ये दसरे शख्स की मौत है। इससे पहले महाराष्ट्र के पुणे में एक शख्स की मौत ओमीक्रोन से हो चुकी है। हालांकि राजस्थान के मामले में बताया गया है कि जिनकी मौत हुई है, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी थी और इसलिए इसे कोरोना से हुई मौत में नहीं गिना जा सकता।

राजस्थान: पहले निगेटिव फिर पॉजिटिव आई रिपोर्ट

सामने आई जानकारी के अनुसार बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट 21 दिसंबर को निगेटिव आई थी लेकिन 25 दिसंबर को उनके ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित होने का पता चला। बाद में उनकी रिपोर्ट फिर निगेटिव आई और आखिरकार 31 दिसंबर को मौत हो गई। अस्पताल के अनुसार ऐसा लगता है कि कोविड के बाद निमोनिया से उनकी मौत हुई।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार बुजुर्ग का उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्हें 15 दिसंबर को तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी दौरान कोविड जांच हुई और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यह बात भी सामने आई है कि बुजुर्ग की कोई विदेशा यात्रा का इतिहास नहीं था। साथ ही उन्होंने टीके की दोनों डोज ले रखी थी।

सीएमओ ने कहा- ये कोरोना से मौत नहीं

उदयपुर में 73 वर्षीय बुजुर्ग की मौत पर उदयपुर डिविजन के प्रमुख मेडिकल और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश खराडी ने हालांकि कहा कि इसे कोविड से गई जान में नहीं गिन सकते। उन्होंने कहा कि ये कोविड के बाद उपजी परेशानी से हुई मौत है।

डॉक्टर खराडी ने कहा, 'बुजुर्ग की रिपोर्ट दो बार निगेटिव आई थी। इसलिए इसे कोविड से हुई मौत में नहीं गिन सकत बल्कि ये कोविड से बाद उपजी परेशानियों से हुई मौत है।' 

Web Title: Rajasthan first death because of Omicron variant, second death in India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे