राजस्थान चुनावः राहुल गांधी का उदयपुर के प्रबुद्वजनों से संवाद, जीएसटी-नोटबंदी समेत इन मुद्दों पर रखी बात

By अनुभा जैन | Updated: December 1, 2018 12:56 IST2018-12-01T12:56:29+5:302018-12-01T12:56:29+5:30

‘गब्बर सिंह टैक्स और डीमनीटाइजेशन ने लोगों को कन्फ्यूज किया है। यह छोटे व्यापारियों यानी देश की रीढ की हडडी तोडन को तरीका है ताकि अमेजन, रिलायंस जैसी कंपनीजा को सिस्टम में घुसने का मौका मिले’ - राहुल गांधी

Rajasthan elections: Rahul Gandhi's dialogue with Udaipur intellectuals | राजस्थान चुनावः राहुल गांधी का उदयपुर के प्रबुद्वजनों से संवाद, जीएसटी-नोटबंदी समेत इन मुद्दों पर रखी बात

राजस्थान चुनावः राहुल गांधी का उदयपुर के प्रबुद्वजनों से संवाद, जीएसटी-नोटबंदी समेत इन मुद्दों पर रखी बात

Highlightsमहिलाओं में पुरूषों से ज्यादा काबलियत व संवेदनशीलता होती हैः राहुल गांधीउदयपुर के प्रबुद्वजनों से संवाद कार्यक्रम में लोगों के सवालों का बेबाकी से जवाब दे रहे थे।

1 दिसंबर, उदयपुरः ‘गब्बर सिंह टैक्स और डीमनीटाइजेशन ने लोगों को कन्फ्यूज किया है। यह छोटे व्यापारियों रूपी देश की रीढ की हडडी तोडन को तरीका है ताकि सरकार के हिमायती 15 से 20 उद्योगपतियों की अमेजन, रिलायंस जैसी कंपनीजा को सिस्टम में घुसने का मौका मिले।’ यह कहना था कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का जो उदयपुर के प्रबुद्वजनों से संवाद कार्यक्रम में लोगों के सवालों का बेबाकी से जवाब दे रहे थे।

महिला सशक्तिकरण विषय पर बोलते हुये राहुल ने कहा कि महिलाओं में पुरूषों से ज्यादा काबलियत व संवेदनशीलता होती है। महिलाओं को संसद व राजनीति में आने का पूरा हक मिलना चाहिये। हम झांसी की रानी के वीरता के उदाहरण देते हैं पर लडकियों को हो रहे अत्याचार के खिलाफ आगे आने पर झांसी की रानी बनने से रोका जाता है। आज की 21 वीं सदी में इस तरह की दोहरी मानसिकता खतरनाक है। 

सर्जिकल स्ट्राइक और आर्मी में राजनीति के दखल पर रोक के विषय पर बात करते हुये राहुल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने राजनीतिक फायदों के लिये और यूपी में चुनाव हारने के बाद सर्जिकल स्ट्राइक को राजनीतिक रूप दिया। जहां मनमोहन सिंह जी ने भी तीन बार इस तरह की सर्जिकल स्ट्राइक की पर देश के सामने दिखावा किये बिना आर्मी के हिसाब से काम किया। पर मोदी ने अपने आप को प्रमुखता दे सर्जिकल स्ट्राइक में आर्मी को अपने अनुसार चलाया। 

मोदी पर तंज कसते हुये राहुल ने कहा कि मोदी समझते हैं कि संसार का सारा ज्ञान सिर्फ उनके पास है इसलिये डीमनीटाइजेशन जिसने अर्थव्यवस्था को चरमरा दिया को रात 8 बजे लागू किया। वहीं राफेल स्कैम में सीबीआई डायरेक्टर को रात 2 बजे हटाने के निर्देश दे डाले। राहुल ने आगे कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो आर्मी के दायरों को समझते हुये उसके कामों में सरकारी हस्तक्षेप नहीं करते हुये आर्मी को फ्री होल्ड दिया जायेगा।

प्राथमिकताओं और भारते के विकास की बात करते हुये राहुल ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में खासे फोकस की जरूरत है। जैसे कृषि को हमें भार ना मानते हुये एक मूल्यवान परिसंपत्ति के रूप में देखते हुये इसे घरेलू और विदेशी मार्केट से जोडना होगा। हर जिले व राज्य में कुछ खासियत होती है जिन्हें पहचान कर बैकिंग और उद्योगों को उन स्किल एरियाज से जोडना होगा। अगर भारत में भी स्किल की महत्ता मिलने लगे चाइना की तरह तो हम चाइना को कुछ ही समय में पीछे छोड सकते हैं और उत्पादों पर मेड इन चाइना की जगह मेड इन इंडिया लिखा होगा।  

घोटालों और भ्रष्टाचार पर बात करते हुये राहुल ने कहा कि आज निम्न स्तर से उच्च स्तर तक भ्रष्टाचार व्याप्त है। राफेल स्कैम जैसे कितने ही घोटालों ने देश को बर्बाद कर दिया है। मोदी सरकार ने 3लाख 50 हजार करोड का कर्जा यानि कुछ गिने चुने लोगों का कर्जा माफ किया बाकि के लोगों के कर्जे का क्या। हिंदुस्तान में मोदी सरकार के कार्यकाल में 12 लाख करोड के एनपीए है।

नीतियां सरकार के लिये या उद्योगपतियों के लिये होती हैं के जवाब देते हुये कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने कहा कि सरकार में गिनी चुनी कंपनियो को कांट्रेक्ट दे दिया जाता है। जनता का पास कोई विकल्प नहीं होता। पर कांगे्रस की सरकार बनेगी तो डेटा जनता का होगा। प्राइवेट की जगह पब्लिक सेक्टर इंवेस्टमेंट और पब्लिक सेक्टर कंपनीज हमेशा बेहतर होती है जो लाभ छोडकर सर्विस व सेवा भाव से काम करती हैं। 

आज आई आईटी ,आई आई एम का कोई मुकाबला नहीं है पर आज की 21 वीं सदि के मुताबिक नई आई आईटी खोली जायेंगी नये माॅडयूल के आज के डिमांड के अनुसार। केन्द्र सरकार ने आयुष्मान योजना में घोटाला किया। बिना सरकारी हैल्थ केयर सिस्टम के देश नहीं चल सकता। अशोक गहलोत द्वारा शुरू की गयी फ्री मेडिकल फेसिलिटी स्कीम को कांग्रेस आगे लेकर जायेगी कांग्रेस।

Web Title: Rajasthan elections: Rahul Gandhi's dialogue with Udaipur intellectuals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे