जयपुर, 5 अप्रैल: राजस्थान के अरचोल में बाबा साहेब की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। यहां अज्ञात ने बाबा साहेब की मूर्ति को तोड़ दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले बुधवार को राजस्थान से ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के तोड़ने की खबर आई थी।
बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल में भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की प्रतिमा को तोड़ा गया है। रामनवमी की रैली में भड़की हिंसा के बाद अबुल कलाम आजाद की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की गई थी। पश्चिम बंगाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी और देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति के साथ भी छेड़छाड़ का मामला सामने आ चुका है।
गौरतलब है कि प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ का मामल त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति को तोड़ने के बाद से शुरू हुआ है। लेनिन की मूर्ति के बाद तमिलनाडु में पेरियार, कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी, केरल में महात्मा गांधी, यूपी में अंबेडकर के बाद भगवान हनुमान की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ हुई थी।