Rajasthan Corona Updates: राजस्थान में 66 नए मामले आए सामने, 51 लोगों की हो चुकी मौत, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- संक्रमण में हो रही गिरावट

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 28, 2020 09:58 IST2020-04-28T09:55:54+5:302020-04-28T09:58:49+5:30

Rajasthan Corona Updates: मंगलवार को जोधपुर से 13, अजमेर से 11, जयपुर से 17 और कोटा से 19 मामले सामने आए हैं। एक मौत कोटा में हुई है। वही, राज्य में अब तक 87 हजार, 777 लोगों का सैंपल लिया गया है।

rajasthan corona updates 28 april: 66 new COVID 19 cases reported, total number is 2328 now | Rajasthan Corona Updates: राजस्थान में 66 नए मामले आए सामने, 51 लोगों की हो चुकी मौत, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- संक्रमण में हो रही गिरावट

राजस्थान में बढ़े कोरोना मरीज। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsराजस्थान में मंगलवार (28 अप्रैल) को 66 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2328 पहुंच गई है।

जयपुरः देश में 3 मई तक लॉकडाउन होने बावजूद भी कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नहीं ले रहा है। इस बीच राजस्थान में मंगलवार (28 अप्रैल) को 66 नए मामले सामने आए हैं। एक मरीज की मौत हो गई है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2328 पहुंच गई है और अबतक 51 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई है। 

ताजा आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को जोधपुर से 13, अजमेर से 11, जयपुर से 17, कोटा से 19, धौलपुर से 2, सीकर से 1 और टोंक से 3 मामले में सामने आए हैं। एक मौत कोटा में हुई है। वही, राज्य में अब तक 87 हजार, 777 लोगों का सैंपल लिया गया है। इसमें से 2328 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 766 ठीक हो गए हैं। इनमें से 584 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, कुल मौतों की संख्या 51 हो गई है।
         
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। 


इधर, प्रदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि कोरोना को हराने के लिए प्रदेश में अब तक 87 हजार से ज्यादा सैंपल लिए जा चुके हैं। देश में किसी भी राज्य ने अभी तक इतने सैंपल नहीं लिए हैं। यही वजह है कि प्रदेश में संक्रमण के प्रतिशत में गिरावट देखी जा रही है। जांच के डेटा के अनुसार कोई दिन ऐसा नहीं बीता होगा जब 3.5 हजार से 5 हजार सैंपल प्रतिदिन नहीं लिए गए हों। प्रतिदिन का डाटा एकत्रित कर भारत सरकार को भेजा जाता है। प्रदेश में पर्याप्त सैंपलिंग ली जा रही है यही वजह है कि मरीजों के दोगुने होने का ग्राफ 12 दिन हो गया जो पहले 8 दिन था। वहीं राजस्थान के अलावा कई राज्यों में हालात बिगड़े हुए हैं।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री शुरू से ही सजग और सतर्क हैं। यही वजह रही कि आज हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री ने मुख्यंमत्री द्वारा कोरोना के दौरान किए प्रबंधन की तारीफ की और अन्य राज्यों के लिए भी अनुकरणीय बताया। कोरोना के दौरान घोषित लॉकडाउन पीरियड को चिकित्सा विभाग एक सुअवसर की तरह ले रहा है। इस दौरान प्रदेश में सभी चिकित्सा संस्थानों की व्यवस्थाओं को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। 

मंत्री शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने पहले ही अन्य बीमारियों के उपचार के लिए 400 मेडिकल मोबाइल ओपीडी वैन उपखंड मुख्यालयों तक भेजी हुई हैं। इन वाहनों से हजारों की संख्या में लोग चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं। अस्पतालों में भी कोविड के अलावा अन्य बीमारियों के उचित उपचार की व्यवस्था की हुई है। प्रदेश के बाशिंदों को किसी भी लिहाज से चिकित्सकीय सुविधाओं की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

Web Title: rajasthan corona updates 28 april: 66 new COVID 19 cases reported, total number is 2328 now

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे