RBSE Class 12 Result 2024: आईएएस बनने का सपना 8वीं क्लास में ही देख लिया और तय कर लिया अब आगे इसी दिशा में कदम को आगे बढ़ाना है। हालांकि, मेरी बुआ ने मुझे सिविल सर्विस की ओर प्रोत्साहित किया। यह कहना है तरुणा चौधरी का। तरुणा ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(आरबीएसई) की 12वीं परीक्षा परिणाम में 500 में से 499 अंक लाकर टॉप किया।
सोशल मीडिया पर तरुणा को बधाई देने वालों का तांता लगा है। अब बधाई तो बनती है न। राजस्थान के बाड़मेर की तरुणा चौधरी ने जो अपनी लगन मेहनत के साथ साइंस स्ट्रीम में 99.80% मार्क्स हासिल किया है। तरुणा ने बताया कि जब वह 12वीं क्लास में आई तब शिक्षक जो भी पढ़ाते थे, उन्हें बहुत ही ध्यान से पढ़ती थी। कभी नंबर कम आते थे तो शिक्षकों से इस संबंध में बातचीत होती थी कि कैसे नंबर बढ़ाए जाए। इस दौरान मेरे स्कूल के शिक्षकों ने काफी मदद की। उनके दिखाए रास्ते पर चलकर ही मैंने यह नंबर हासिल किए हैं।
तरुणा ने कहा कि सफल होने के लिए जरूरी है कि आप अपने शिक्षकों की बात को माने, वो पढ़ाई से संबंधित जो कुछ भी टिप्स दे रहे हैं, उन्हें फॉलो करे। शिक्षकों के टिप्स काफी कारगर साबित होते हैं। इधर, तरुणा की इस सफलता में परिवार में खुशी की लहर है। परिवार में रिश्तेदारों के लगातार फोन बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं।
अंग्रेजी में 100 में से इतने मिले अंक
तरुणा की मार्कशीट के अनुसार, उन्होंने अंग्रेजी में 100 में 99 अंक हासिल किए। तरुणा एक अंक से रह गई नहीं तो 100 में 100 अंक होते। उन्होंने हिंदी, फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषयों में 100 में से पूरे 100 अंक हासिल किए हैं।
मालूम हो कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा सोमवार को 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी किए गए। साइंस स्ट्रीम में 97.33 फीसदी छात्र पास हुए। कॉमर्स स्ट्रीम से 98.95 फीसदी छात्र पास हुए। वहीं, मानविकी स्ट्रीम से 96.88 फीसदी छात्र पास हुए। 367409 छात्रों की पहली, 168222 को दूसरी 16039 छात्रों की तीसरी डिविजन मिली है।